बड़ी खुलासा: गन फैक्ट्री का पर्दाफाश छः शस्त्र अन्य उपकरण के साथ दो गिरफ्तार
गोरखपुर के थाना गुलहरिया व खोराबार क्षेत्र के हैं पिस्टल कारीगर
एसपी धवल जायसवाल ने असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा
ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात

जिले के थाना हाटा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिपरा शमशान घाट के पास से अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करते समय दो अभियुक्त विकास सिंह पुत्र स्व0 दुर्गा सिंह निवासी शिवपुर सहबाजगंज पादरी बाजार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर व वीर बहादुर यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी कुई प्यासी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध रुप से निर्मित एक अदद पिस्टल 09 एमएम, दो अदद पिस्टल 32 बोर, तीन अदद तमंचा 315 बोर, एक अर्द्धनिर्मित रिवाल्वर, शस्त्र बनाने का उपकरण- 02 प्लास, 06 अदद स्प्रिंग, 02 अदद ट्रिगर गार्ड, 01 अदद ट्रिगर, 02 अदद हैम्बर, अर्द्धनिर्मित एक अदद छीनी छोटी, 02 अदद बडी छीनी, बॉडी कवर, 02 अदद लोहे का खटका अर्द्धनिर्मित, 01 अदद रिपिट, 01 अदद हथौडा, 01 अदद सुम्भी, 01 अदद आरी हेक्सा, 01 अदद हेक्सा ब्लेड, 02 अदद रेती बडी, 01 अदद लोहे का अन्य उपकरण छोटा बडा, 08 अदद लकडी का बेत हैम्बर के लिए, 01 अदद गैस बेल्डींग राड, 01 अदद हवा पंखी मशीन मय लोहे का पाईप, 01 किलो लोहे का कोयला, 01 अदद निहाय लोहे का बरामद किया गया। बरामदगी व गिफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 02/2023 धारा 3/5/7/25(8) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त वीर बहादुर का अपराधिक इतिहास मु0अ0स0-259/2012 धारा 147/148/149/307/302/34/452 भादवि थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर में पंजीकृत हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह व0उ0नि0 अखिलेश यादव उ0नि0 आशुतोष जायसवाल चौकी प्रभारी, हे0का0 विनोद सिंह, रणजीत सिंह का0 रवीप्रकाश सिंह सचिन यादव फैजे आलम मुकेश कुमार चौहान अमित वर्मा अजीत यादव थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर की टीम शामिल रही।

Comment List