नव वर्ष पर अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – एसपी 

नव वर्ष पर अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – एसपी 

जटहां बाजार थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने पैदल गस्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर।नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा भ्रमण/निरीक्षण किया जा रहा हैं।इस कड़ी में एसपी कुशीनगर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया हैं कि नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था किया गया चुस्त-दुरुस्त,विभिन्न पर्य़टक स्थलों व पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त पुलिस बल की लगायी गयी ड्यूटी,समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए लगातार रखी जा रही सतर्क दृष्टि,सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर रखी जा रही नजर,अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह उपजिलाधिकारी कसया एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पर्यटक स्थल, पिकनिक स्पॉट पर भ्रमण कर वहा पर लगे पुलिस बल का जायजा लिया गया। नव वर्ष के अवसर पर जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस मौजूद रहेगी। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एन्टी रोमियो टीमे भी सभी जगह सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी को निरन्तर भ्रमणशील रहकर नव वर्ष को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गयाा। साथ ही साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कानून का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाये। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करे पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी।

फोटो 01

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

इस कड़ी में जटहां बाजार थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने अपने पुलिस टीम के साथ जटहां बाजार कस्बा के भीड़भाड़ वाली जगह चौक चौराहों पर पैदल गस्त कर लोगो का नव वर्ष शांति पूर्ण ढंग से मानने की अपील करते हुए लोगो की सुरक्षा का भरोसा जगाया।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

 

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel