नशे के धुत में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकरनगर। नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाकरपुर गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे शुभाकरपुर गाँव निवासी दो सगे भाइयों महेश व गगन उर्फ राजकुमार पुत्रगण पहलवान के बीच नशे के दौरान आपसी बातचीत को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गई। छोटे भाई राजकुमार ने बड़े भाई महेश के सिर पर पास में रखे कुदाल के पासे से प्रहार कर दिया। जिससे वह अचेत अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी होने पर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर खून से लथपथ महेश को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक की पाँच पुत्री और 2 पुत्र हैं। मृतक मजदूरी करके अपने घर का रोजी रोटी चलाता था। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा सीओ भीटी शुभम कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी इकट्ठा किया। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश महरुआ थानाध्यक्ष को दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका की पत्नी मंजू की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में गगन उर्फ राजकुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं थानाध्यक्ष महरुआ गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List