"सहेंगे नहीं कहेंगे" कार्यक्रम के तहत लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकरनगर। सहेंगे नहीं कहेंगे कार्यक्रम के तहत लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ विकासखंड भीटी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भीटी विकासखंड परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भीटी डॉ रानावीर सिंह उर्फ बीरू सिंह खंड विकास अधिकारी भीटी अंजली भारतीय एडीओ पंचायत भीटी बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान "सहेंगे नहीं कहेंगे" प्रोग्राम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों,एमएमबीसी बीसी सखी महिलाओं को सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना,वृद्धा पेंशन,बाल सेवा योजना के बारे में एवं हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए समस्त हेल्पलाइन नंबर व सखी वन स्टॉप सेंटर के विषय में बताया गया।इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसको ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भीटी बीरू सिंह एवं खंड विकास अधिकारी भीटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अभियान के तहत समाज में नई चेतना का विकास करना है जिनसे महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा भेदभाव से सुरक्षित रखा जाए। अभियान के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध जनता से जुड़े पहलुओं महिला हिंसा की रोकथाम महिलाओं की सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ रानावीर सिंह उर्फ वीरू सिंह ने कहा कि महिला पुरुष एवं ट्रांसजेंडर के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना है,उन्होंने सभी के लिए स्लोगन "सहेंगे नहीं कहेंगे" "नई चेतना पहल बदलाव" की देते हुए कहा कि जो आपको अच्छा नहीं लगता उसके विरुद्ध आवाज जरूर उठाएं।इस दौरान वीरू सिंह ने कहा कि आप द्वारा पहले अपराध को ना रोकना ही दूसरे अपराध को बढ़ावा देता है।जिस दिन आप अपने प्रति हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त करना छोड़ देंगे उसी दिन उत्पीड़न बंद हो जाएगा।उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी एवं आशा बहू की महिलाओं से कहां की आप लोग गांव में जाकर अभिभावकों से अपील करें कि अभिभावक घर में बेटा बेटी में होने वाले भेदभाव को समाप्त करें इस प्रकार कई तरह की जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।इस दौरान प्रमुख रुप से खंड विकास अधिकारी भीटी अंजलि भारतीय खंड शिक्षा अधिकारी भीटी एसपी सिंह एडीओ पंचायत भीटी बृजेश सिंह एडीओ आईएसबी हरिलाल सीडीपीओ भीटी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel