पनियहवा में चिड़िया मांस बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार, बॉन्ड पर रिहा 

ऑनलाइन समाचार नेटवर्क स्वतंत्र प्रभात 

छितौनी, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा में चिड़िया मांस का कारोबार करने वाला होटल दुकानदार आज बुधवार को वन विभाग के अधिकारी के हाथ लग गया। खड्डा रेंज कार्यालय में धराया चिड़िया मांस व्यवसाई के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 7:30 बजे  मुखवीर की सूचना पर क्षेत्रीय वन क्षेत्र अधिकारी खड्डा देवेंद्र कुमार राव के निर्देश में वन दारोगा अमित कुमार त्रिपाठी, वन दारोगा अमित कुमार त्रिपाठी, वन फिर इंद्रजीत यादव, प्रभारी बिकाऊ प्रसाद, वाचर शंभू गिरी के साथ पहुंचकर एक होटल मालिक अशोक पुत्र भगौती ग्राम बोधीछपरा थाना हनुमानगंज,तहसील खड्डा को मृत चिड़िया के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बरामद चिड़िया गेरी चिड़िया (उत्तरी पिंटेल महिला शेड्यूल 4) प्रजाति की बरामद कर ली गई है। अभियुक्त को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा9/39/48ए / 52/51 गिरफ्तार कर के खड्डा रेंज कार्यालय में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद अभियुक्त को निजी मुचलका मु0 25,000/रुपये प्रतिकर लगाकर कर रिहा कर दिया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP