नमन विद्या पब्लिक स्कूल का सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने फीता काटकर किया उद्घाटन

नमन विद्या पब्लिक स्कूल का सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शिक्षा हीं है जिसके दम पर देश व समाज आगे बढ़ सकता है : विधायक

 

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

संवाददाता : टंडवा

 

टंडवा प्रखंड क्षेत्र के राहम में रविवार को नमन विद्या पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया। स्कूल का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास व विशिष्ट अतिथि राहम पंचायत के मुखिया विश्वजीत उरांव, टंडवा बिस सुत्री अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य शुभाष यादव,भाजपा कार्यसमिति सदस्य, झारखंड प्रदेश अक्षयवट पांडेय ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक जय कुमार सिंह नें अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया, तो वहीं मंच का संचालन युवा समाजसेवी उपेन्द्र पांडेय ने किया। मौके पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि राहम जैसे ग्रामीण क्षेत्र में नमन विद्या पब्लिक स्कूल खोलना एक सार्थक पहल है। आज के समय में शिक्षा मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है, बीना शिक्षा के जीवन का कोई महत्व नहीं है। विधायक किशुन कुमार दास ने समाज से अपील करते हुए कहा कि आप एक टाईम का भोजन कम करिए लेकिन अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संस्कार युक्त शिक्षा जरूर ग्रहण करवाएं।

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

साथ हीं उन्होने विद्यालय के संस्थापक जय कुमार सिंह को इस बेहतर पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि जय सिंह एक अनुशाषित व्यक्ति हैं, निश्चित रूप से इनके संरक्षण में बच्चों का भविष्य बेहतर होगा, यही हम सब आशा करते हैं। अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों ने राहम जैसे गांव में विद्यालय कि स्थापना को एक बेहतर पहल बताते हुए, नमन विद्या पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे ऐसी उम्मीद करते दिखे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय को हरसंभव जरूरी मदद देने का भरोषा भी दिलाया। मौके पर राहम के प्रबुद्ध समाजसेवी बिजय पांडेय, कामेश्वर पांडेय, अरविन्द पांडेय, मंजुर आलम, अजीत पांडेय, कुन्ति देवी,उपेन्द्र पांडेय, मधुसुदन ठाकुर, बाल कृष्ण यादव, अभय पांडेय,अमरदीप पांडेय, ललित पांडेय, मनीष पांडेय, श्रवण सिंह,दिलीप सिंह,बाबु पांडेय, नकुल राम, रौशन कुमार, लक्ष्मण शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, शंभु राणा सहित सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक  Read More सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel