सैल  टैक्स के छापे के डर से बजारों में पसरा रहा सन्नाटा 

सैल  टैक्स के छापे के डर से बजारों में पसरा रहा सन्नाटा 

स्वतंत्र प्रभात 
शुकुल बाजार अमेठी। इन दिनों जीएसटी को लेकर सैल टैक्स द्वारा की जा रही छापेमारी को देखते हुए छोटे और मध्यम वर्ग के दुकानदारों में भी डर का माहौल व्याप्त है। शुक्रवार अमेठी जनपद के शुकुल बाजार, जैनम गंज, सत्थिन, महोना जैसे छोटे कस्बों में भी सन्नाटा पसरा रहा। छोटे परचून की दुकान से लेकर छोटे-मोटे व्यापारियों ने भी छापेमारी के डर से प्रतिष्ठान बंद रखा जिसके चलते जहां शादी ब्याह की सहालक होने के चलते तथा गेहूं बुवाई का समय होने के चलते आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
वहीं दुकानदारों में दुकान चेक होने के डर से छापेमारी की डर से दुकानदारों ने अपने दुकान का शटर बंद कर रखा। दुकानदारों में सैल टैक्स को लेकर इस कदर दहशत व्याप्त रहा कि शुक्रवार सुबह से लेकर शुकुल बाजार, जैनम गंज, महोना कस्बे के छोटे-मोटे व्यापारियों सहित लगभग 95 प्रतिशत दुकानों का शटर बंद रहा। वहीं सहालक शादी ब्याह का सीजन होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा यही नहीं लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं को भी खरीदने की समस्या दिखाई दी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel