
दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, रॉड से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका, पुलिस ने किया खुलासा
On
स्वतंत्र प्रभात
बस्ती। बस्ती जिले के थाना हरैया क्षेत्र में हत्या कर फेके गये शव के सम्बंध में पंजीकृत अभियोग मुकदमा का खुलासा करते हुए थाना हरैया पुलिस, SOG टीम व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में महाराजगंज बैंक के पास से अभियुक्त शत्रुघ्न निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद, शिव कुमार निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद निवासी रामघाट हाल्ट थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या को घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद BENCO मोबाइल, अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने हुए कपड़े, एक अदद लोहे का पंच, घटना में प्रयुक्त लोहे का राड के साथ रामधाट का पुल से समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया।
बताते चले थाना हरैया को ग्रामीणों द्वारा यह सूचना मिली की नेशनल हाईवे के किनारे बस्ती सेअयोध्या जाने वाली लेन के किनारे हाईवे के दक्षिणी तरफ करीब 10 मीटर दूर खेत मेंएक व्यक्ति का शव पड़ा है थाना हरैया पुलिस द्वारा जानकारी की तो मृतक की पहचानरामनरेश निषाद पुत्र जग्गी निषाद रामघाट हाल्ट वासुदेव घाट अयोध्या फैजाबाद के रूपमें हुई। परिजनों को सूचना दी गयी तथा मृतक के भाई द्वारा लिखित सूचना दी गयी कीमृतक रामनरेश निषाद करीब 6 माह पूर्व थाना बीकापुर जनपद अयोध्या की एक लड़की के साथ भाग गया था जिसके सम्बंध में अभियोग पंजीकृत कर दोनो को अयोध्या पुलिस द्वारा बरामद किया गया था न्यायालय में लड़की द्वारा रामनरेश के पक्ष में बयान दिया गया जिससे रामनरेश छुट गया जिस कारण लड़की पक्ष के लोग काफी नाराज थे मेरी पुरी आशंका है कि उन्ही लोगों द्वारा हत्या की गयी है इस तहरीर पर लड़की के जीजा अरविन्द वगौरव के विरुद्ध थाना हरैया पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान लोगों से पूछताछ के दौरान इनकी संलिप्तता घटना में नहीं पायी गयी। पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि अभियुक्त शत्रुघ्न निषाद अपने पड़ोस के रामू निषाद से फोन कर उसकी बाईक मांगा था और बोला था की बुआ के घर जाना है बाइक परमृतक रामनरेश व शत्रुघ्न को साथ जाते देखा गया था।
पूछताछ में अभियुक्त शत्रुध्न निषाद द्वारा बताया गया रात को मै और रामनरेश बाईक से आयोध्या से खलीलाबाद एक लड़की से मिलने गया था जब मै तमेशर नाथ के पास एक विद्यालय में उससे मिलने गया तभी रामनरेश ने मुझे फोन किया और मै उसके पास गया उसके पूछने पर बताया की मै एक लड़की से मिलने आया था तो वह मुझ पर गुस्सा होने लगा और कहा की मै भी उस लड़की से बात करता हू इसी बात को लेकर रामनरेश ने मुझे मारा तो जिसके बाद मैंने रॉड(छड़) से रामनरेश के सिर पर तथा शरीर पर मारा था उसकी लाश बही छुपा दी थी, तथा जिस राड से उसको मारा था, उस राड को जहा रामनरेश को मारा था वहा से 100 मीटर आगे हाइवे के किनारे टी गार्ड में छुपा कर रख दिया है,
जिसको चलकर दिखा सकता हूँ तथा अभियुक्त के भाई शिवकुमार पुत्र राजेन्द्र निषाद द्वारा अपराधी को संरक्षण देने का कार्य तथा साक्ष्य को नष्ट करने के उद्देश्य से सक्ष्य को जलाने का कार्य किया गया है, जिससे शिवकुमार को धारा 212,201 IPC के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SHO शैलेश कुमार सिंह, महिला निरीक्षक अनीता यादव, प्रभारी SOG टीम उ0नि0 रोहित उपाध्याय, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकान्त, उ0नि0 मनोज दुबे थाना हरैया, का0 कमर चन्द, का0 अभिषेक सिंह, का0 साजिद जमाल, का0 गजेन्द्र प्रताप सिंह SOG टीम जनपद बस्ती आदि रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

07 Jun 2023 21:32:22
डलमऊ रायबरेली डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...
अंतर्राष्ट्रीय

10 Jun 2023 14:17:51
INTERNATIONAL NEWS: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीमा पर तैनात अपने सैनिकों से आह्वान किया है कि वे सीमा...
Comment List