दो आर्म्स एक्ट एवं एक एस सी एस टी एक्ट के फरार तीन आरोपित तथा दो शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

दो आर्म्स एक्ट एवं एक एस सी एस टी एक्ट के फरार तीन आरोपित तथा दो शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

स्वतंत्र प्रभात

बिहार वैशाली राघोपुर- जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चक सिंगार पंचायत क्षेत्र के लंका टोला गाँव से आर्म्स एक्ट के 7 महीना से फरार आरोपित, शिवनगर गांव से एस सी एस टी एक्ट के फरार आरोपित तथा पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत से आर्म्स एक्ट के दो साल से फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । घटना के संबंध में जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद फाहा मुल्ला खान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लंका टोला गाँव निवासी आर्म्स एक्ट के सात महीने से फरार आरोपित मनीष  कुमार पिता मदन राय  .तथा शिवनगर गाँव निवासी खखोरन राय उर्फ चनारिक राय पिता ननक राय एस सी एस टी एक्ट के फरार  आरोपित था।जिसकी तालाश पुलिस कई महीने से कर रही है ।वे दोनों अपने गेहूं के खेत में पानी पटा रहा है ।

सूचना मिलते हैं थानाध्यक्ष मोहम्मद फाहा मुल्ला खान, पू० अनि संदीप कुमार तथा पुलिस बल के साथ लंका टोला एवं शिवनगर गांव के खेत में पानी पटा रहे दोनों आरोपित को गिरफ्तारी हेतु छापामारी की। छापामारी की भनक लगते ही खरोरन राय उर्फ चनारिक राय तथा मनीष राय भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया ।

वही थानाध्यक्ष ने बताया कि आर्म्स एक्ट के 2 साल से फरार आरोपित पहाड़पुर पश्चिमी निवासी अवधेश राय पिता लगनदेव रायके बारे में गुप्त सूचना मिली की वह अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहाड़पुर पश्चिमी निवासी अवधेश राय के घर पर छापामारी की। छापामारी की भनक लगते ही अवधेश राय भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया और उसे थाना लाया। तीनों आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया।

दूसरी ओर राघोपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राघोपुर थाना के एसआई जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर श्यामचंद भगतान टोला निवासी संजय राय पिता लगन राय शराब पीकर अपने गांव में हंगामा कर रहा था तथा आने जाने वाले राहगीरों के साथ गाली गलौज तथा मारपीट कर रहा था ।सूचना मिलते हैं पुलिस ने रामपुर श्यामचंद भगतान टोला पहुंचकर छापामारी की।

छापामारी की भनक लगते हैं संजय राय भागने लगा जिसे पुलिस ने खबर कर  गिरफ्तार कर लिया ।तथा थाना लाया जांच के दौरान वह शराब पिए हुए पाया गया। वहीं दूसरी ओर राघोपुर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में विकास कुमार पिता नागेंद्र राय बीच सड़क पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था

तथा आने जाने वाले राहगीरों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहाड़पुर बाईपास पहुंचकर हंगामा कर रहे विकास कुमार नामक शराबी को गिरफ्तार कर राघोपुर थाना लाया। जहां जांच के दौरान वह शराब पिए हुए पाया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel