सीमेट प्रयागराज में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण गतिमान
बताया कि यह प्रशिक्षण सीमेट प्रयागराज के सात कक्ष में संचालित हो रहा है
On
स्वतंत्र प्रभात
मोतीगंज गोंडा! समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत डायट मेंटर, एस आर जी , ए आर पी का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमेट प्रयागराज में दिनांक 01 नवंबर 2022 से 18 जनवरी 2023 तक प्रस्तावित है।
03/12/2022 से दिनांक 06/12/2022 तक चार जनपदों प्रयागराज, गोंडा, सहारनपुर एवम गोरखपुर के प्रशिक्षण का समापन आज दिनांक 06/12/2022 को हुआ। संदर्भदाता ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रशिक्षण समस्त जनपदों के
एस आर जी, ए आर पी, डायट मेंटर का होना है एवम विद्यालयों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण इस का प्रमुख उद्देश्य है। संदर्भदाता डा0 आशा सिंह ने
गोंडा जनपद के वजीरगंज ब्लॉक के ए आर पी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पहले दिवस हमें सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की चुनौतियां, मेंटर की चुनौतियां,प्रभावी संप्रेषण ,द्वितीय दिवस में ब्लॉक स्तरीय अकादमिक योजना का निर्माण,उपचारात्मक शिक्षण आदि
बिंदुओं पर संदर्भदाताओं द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से विस्तृत चर्चा की गई। ए आर पी संजय कुमार ने बताया कि तृतीय दिवस में गुणवत्ता एप के समस्त बिंदुओं पर चेक लिस्ट द्वारा चर्चा की गई एवम समस्त प्रतिभागियों कि जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
ए आर पी गंगेश्वर प्रसाद एवम अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा हम अपने ब्लॉक के विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पहले से बेहतर तरीके से कर पाएंगे और अपने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने में अपने शिक्षक साथियों की जिज्ञासाओं का समाधान एवम मार्गदर्शन कर पाएंगे। संदर्भदाता लक्ष्मी शुक्ला ने
बताया हमें पूरा विश्वास है कि इस प्रशिक्षण के बाद हमारे समस्त प्रतिभागी इस प्रशिक्षण के बाद पहले से बेहतर तरीके से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करते हुए अपने जनपद एवम ब्लॉक को निपुण बनाकर आदरणीय महानिदेशक महोदय के सपनों को साकार करेंगे। ए आर पी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सीमेट द्वारा रहने के
लिए शहर के विभिन्न होटलों जैसे संटिला होटल, कामधेनु होटल,प्रांजल होटल,लेमन ग्रास होटल के साथ साथ सीमेट के परिसर में भी की गई है , भोजन की व्यवस्था भी ठीक है।गोंडा जनपद से रूपईडीह ब्लॉक के ए आर पी चन्द्र शेखर तिवारी एवं घनश्याम शुक्ला ने तृतीय दिवस में प्रेरणा गीत एवम ट्रेन ताली की रोचक गतिविधि कराई।
गोंडा जनपद के डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर पासी, संतोष यादव, मो0 शरीफ कुरैशी , डा0 वीर बहादुर सिंह,रेनू राव, डा0 सौमित्र सिंह,गणेश कुमार, डा0 रामतेज वर्मा,संदीप कुमार, ओंकार चौधरी,हरेंद्र कुमार,अमित कुमार मिश्रा,
ओंकार नाथ गुप्ता आदि का मार्गदर्शन भी समस्त ए आर पी टीम गोंडा को प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण में भूमिजा श्रीवास्तव,नीतू सिंह, मानवी यादव,रुचिका चौधरी, घनश्याम शुक्ला,भजनलाल, भगवानदीन,संतोष यादव,मो शरीफ,सौमित्र सिंह,अमजद अली, रीता वर्मा, जितेंद्र मिश्रा, नरेंद्र विश्वकर्मा रवि श्रीवास्तव, आदि चारो जनपदों के ए आर पी, एस आर जी एवम डायट मेंटर मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Feb 2025 19:07:11
पूरनपुर, पीलीभीत। शबे ए बारात 13 फरवरी को मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। मुस्लिम समाज के...
अंतर्राष्ट्रीय
12 Feb 2025 17:59:17
Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List