विराट कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन
विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमे दर्जनों पहलवानों ने जोर आजमाइश किया
स्वतंत्र प्रभात
सीखड़ , विकास खंड के रुदौली गांव सभा स्थित शंकर भगवान मंदिर के प्रांगण में पहलवान स्व लल्लू यादव के स्मृति में
कुश्ती में शमशेर सिंह चकिया चंदन मुख्वास बलिया कुश्ती बराबर पढ़ाई रितेश पहलवान गाजीपुर सर्वेश बलिया 51 हजार बराबर कि कुश्ती बराबर पर रहा सुनील पहलवान जौनपुर शमशेर चंदौली में सुनील पासवान ने शमशेर को पकड़ी देकर 30,000 कुश्ती जीत लिया
निगम पान जौनपुर राजन डीएलडब्ल्यू 20000 की कुश्ती बराबर पर रहा, अखिलेश रुदौली मोहित सिगरा बराबर पहाड़ अनिल रुदौली राजन कछवा,नेहा नरोत्तमपुर प्राची सजोई, शशि सजोई मनीषा अदलपुरा, सृष्टि ककराही, सपना कछवा बराबर पर रहा।
इस दौरान डाक्टर कौशिक सरक्षक पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी ,पूर्व विधान सभा प्रत्यासी डाक्टर आरएस पटेल, पारस यादव, रामचंदर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तपेश यादव,पूर्व प्रधान अजय सोनकर,राजेश यादव खन्ना,
सुनील यादव,कोच वेद प्रकाश यादव,कृपा राम यादव,सुरेश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे सड़क से लेकर पूरा अखाड़ा प्रांगण दर्शकों से भरा रहा तालियों की गड़गड़ाहट से कुस्ती प्रेमियों में उत्साह देखा गया ।
Comment List