समेकित खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा

उदित नारायण इंटर कालेज के खेल मैदान मेें आयोजित हुआ प्रतियोगिता

समेकित खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा

50 मीटर दौड़ में हाटा के रिशु प्रथम, कसया के वाल्मीकि द्वितीय तथा सेवरही के दिव्यांशु ने पाया तृतीय स्थान 

स्वतंत्र प्रभात

राघवेंद्र मल्ल 

पडरौना, कुशीनगर।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर जनपद भर के दिव्यांग बच्चों की जनपदीय समेकित खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा जाहिर हुई। बच्चों ने अपने खेल व अन्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह बता दिया कि उनकी मंजिल यहीं तक सीमित नहीं है।

उदित नारायण इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर विद्यालय के प्रधानार्चा सुरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता को गति दिया। झंडारोहण के बाद सभी प्रतिभागियों को क्रीड़ा शपथ दिलाई गई। मूक बधिर अर्चना, सपना, सुधा, प्रियंका, सविता, अनु, शिल्पी आदि ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर मन मोह लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में मूक बधिर बच्चों की 50 मीटर दौड़ में हाटा के रिशु ने प्रथम, कसया के वाल्मीकि ने द्वितीय तथा सेवरही के दिव्यांशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। मूक बधिर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में पडरौना की संजना ने प्रथम, खड्डा की नेहा ने द्वितीय और सुकरौली की अंकिता ने 

तृतीय स्थान हासिल किया। प्राथमिक संवर्ग के मूुक बधिर बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में नौरंगिया की प्रीति ने प्रथम और दुदही की नीलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टि बाधित बालकों के सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में संदीप गुप्ता सुकरौली ने प्रथम, तारीफ अली नौरंगिया ने द्वितीय और दुर्गेश हाटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अस्थि विकलांग बालकों की 50 मीटर दौड़ में सुकरौली के शिवम ने प्रथम और बिशनपुरा के लकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृष्ण सुदामा के चरित्र चित्रण और कृष्ण राधा के नृत्य को मूक बधिर छात्राओं ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। बताया कि प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता है। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा गौरव पांडे ने सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी कुशीनगर त्रिभुवन लाल, खंड शिक्षा अधिकारी पडरौना पंकज सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी दुदही अजय कुमार तिवारी प्रवीण पांडे इंद्रजीत मणि त्रिपाठी अनिल कुमार मिश्रा, नीरज कुमार बंका, हिमांशु चैधरी सुनील कुमार दुबे राजीव यादव मनोरमा त्रिपाठी रविंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel