थाना मसौली पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार

राहुल सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी भूलीगंज 

थाना मसौली पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात 

 


बाराबंकी। थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 04 अभियुक्तगण 1. राहुल सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी भूलीगंज 


थाना मसौली जनपद बाराबंकी 2. जावेद वारिस पुत्र जावेद हसन खां निवासी मो0 ब्लाक मसौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी 3. सदाशिव पुत्र रामप्रकाश वर्मा 4. विद्या प्रसाद यादव पुत्र नौमीलाल निवासीगण कटरा मसौली


 थाना मसौली जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 27.11.2022 को 52 अदद ताश के पत्ते व 19800/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मसौली पर मु0अ0सं0 640/2022 धारा- 13 जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel