प्रतिबंधित हरे पेड़ काटने पर वन विभाग और पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
अवैध कटान करने वालों का हौसला दिन बढ़ता ही जा रहा है
स्वतंत्र प्रभात
बाराबंकी क्षेत्र में किए जा रहे बिना अनुमति के हरे पेड़ों की कटान को लेकर वन विभाग और पुलिस द्वारा कारवाई पर कार्रवाई की जा रही है उसके बावजूद भी क्षेत्र में अवैध कटान करने वालों का हौसला दिन बढ़ता ही जा रहा है
अवैध कटान करने वालों का हौसला दिन बढ़ता ही जा रहा है
ऐसा ही मामला कुछ आज 27 नवंबर 2022 को ग्राम हर्रई थाना देवा जिला बाराबंकी के अंतर्गत पाया गया जहाँ प्रतिबंधित आम,नीम,जामुन के कुल 7 वृक्षों के अवैध कटान हेतु करते हुए 1काजिम खान पुत्र अज्ञात निवासी मित्तई थाना देवा तथा
2 गया प्रसाद पुत्र पंचम निवासी हर्रई के विरुद्ध देवां रेंज़ में 19/2022-2023जो 27/11/2022 में उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 एवं 10 तथा अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 3 व 28 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी तथा मौके से एक पिकअप ट्रक UP41T8801 मय प्रतिबंधित गोल प्रकाष्ठ पकड़कर सीज़ किया गया।

Comment List