1.jpeg)
जिला अधिकारी ने लोधेश्वर के एकता द्वार पर लाल फीता काटकर अगहन मेला का किया शुभारंभ
कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों सहित समाज सेवी कमलेश पांडे,
On
स्वतंत्र प्रभात
कृष्ण कुमार शुक्ल
लोधेश्वर महादेव के गर्भ गृह में पहुंचकर जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने अपनी पत्नी समेत विधि विधान से परंपरा अनुसार महादेव की पूंजा अर्चना कर मनाया लोधेश्वर का प्रक्तोत्सव
रामनगर बाराबंकी।भूत भावन लोधेश्वर महादेव जी के पावन प्रक्तोत्सव के अवसर पर ऐतिहासिक एकता द्वार पर मंगलवार को जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने अगहन मास की चतुर्दशी पर लोधेश्वर महादेवा के एकता द्वार की पूजा कर लाल फीता काटकर अगहन मेला का उद्घाटन किया।
जिला अधिकारी के साथ में उनकी धर्म पत्नी भी शामिल रही।डीएम अविनाश कुमार ने लोधेश्वर के गर्भ गृह पहुंचकर भगवान महादेव का विधि विधान से मठ के पुंजारी अनिल कुमार तिवारी ने वैदिक मंत्रों के द्वारा परंपरा अनुसार जिला अधिकारी की पूंजा कराई।
लोधेश्वर की शिवलिंग पर डीएम अविनाश कुमार ने पत्नी पुत्र सहित जल दूध शहद दही विल्व पत्र पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक किया।इस अवसर पर निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी,रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार तिवारी,सूरतगंज ब्लॉक प्रतिनिधि शेखर
हरायण,पूर्व विधायक बैजनाथ रावत हैदरगढ़,एडीएम राकेश सिंह,उपजिला अधिकारी रामनगर तान्या ने भी लोधेश्वर की पूजा अर्चना की।परंपरा अनुसार अगहन की चतुर्दशी के दिन लोधेश्वर के प्रक्तोत्सव की पूंजा अर्चना कर डीएम अविनाश कुमार मीडिया से मुखातिब होते हुवे,जिला अधिकारी ने कहा आज लोधेश्वर महादेव के प्रक्तोसव के
पावन अवसर पर पूजन करके मैं धन्य हो गया। महादेवा महोत्सव न किए जाने के मीडिया के सवाल पर जिला अधिकारी ने कहा जो प्रथा चली आ रही है उसको बंद नहीं किया जाएगा।निकाय चुनाव को देखते हुवे स्थगित कर दिया गया हैं।
महादेवा महोत्सव का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा।जिसमे सभी प्रतिष्ठित कलाकार मीडिया बंधु को आमंत्रित किया जाएगा। मीडिया के सवालों के जवाब देने के बाद जिला अधिकारी अविनाश कुमार अपनी राजस्व टीम के साथ रामलीला मैदान में लगे टेंट में प्रवेश कर जलपान इत्यादि किया।
उपजिला अधिकारी तान्या के निवेदन पर डीएम ने संबोधन कर वहा पर उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया की लोधेश्वर महादेवा मेला में जो सहयोग होगा वह किया जाएगा।महादेवा की साफ सफाई के लिए अधिकारियों की प्रशंशा भी की।महादेवा के विकास से संबंधित बाते कही इस तीर्थस्थल के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा
वही कार्यक्रम में पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने ने भी महादेवा महोत्सव व महादेवा महोत्सव व महादेवा तीर्थ के विकास संबंधित बाते कही।वही इस सुभ अवसर पर अधिकारियों
अमित अवस्थी,राजन तिवारी,कवि मनोज मिश्र,अजय गुप्ता, रविकांत पांडे व्यापार मंडल अध्यक्ष,सत्यप्रकाश अवस्थी,कमलेश अवस्थी, सहित महादेवा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे भारी पुलिस बल के साथ लोगो की सुरक्षा व्यवस्था में उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List