नैनी महिला व्यापार मण्डल इकाई का  गठन

अपनी अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया

नैनी महिला व्यापार मण्डल इकाई का  गठन

स्वतंत्र प्रभात 
 
राहुल जायसवाल 
 
नैनी, प्रयागराज। जिला महिला व्यापार मण्डल नैनी की प्रथम सभा रविवार को श्रमिक बस्ती स्थित मिनी पंचायत भवन ग्राम पंचायत चक इमाम अली में आयोजित की गई। इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर उन्हें
 
 
 
स्वालम्बी बनाने को घरेलू रोजगार गारंटी योजना में ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने इस दौरान व्यापार मण्डल की जिला पदाधिकारियों को 
 
 
 
सभा की मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल की जिला अध्यक्ष श्रीमती अंवतिका टण्डन , अति विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री पल्लवी अरोरा तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता खुराना थी। सभी जिला पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में नैनो महिला व्यापार मण्डल का गठन किया गया।
 
 
 
इसमें अध्यक्ष सुश्री रुपाली सरकार, महामंत्री सबीना बेगम, सचिव श्रीमती सुनीता देवी मनोनीत की गईं। नैनी इकाई संरक्षिका निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत चक इमाम अली श्रीमती लता दीक्षित, संरक्षक प्रधान पति शिवशंकर दीक्षित एवं
 
 
 
सहयोगी संरक्षक प्रमोद दूबे बनाए गए।। इस दौरान मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 
 
 
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel