मखदुमपुर कैथी मनोज लोधी प्रधान ने कराया गांव में दवा का छिड़काव एव फागिग

मनोज लोधी ने बताया कि मखदुमपुर कैथी गांव में

स्वतंत्र प्रभात 

संवाददाता विजयपाल 


राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर बिजनौर क्षेत्र के मखदुमपुर कैथी गांव में बढ़ते बुखार के प्रकोप के चलते संडे को मखदुमपुर कैथी प्रधान प्रति मनोज लोधी ने कीटनाशक दवा का छिड़काव एव फागिग करा दी है दवा के छिड़काव से जनता बहुत ही खुश हुई ग्राम प्रधान पति 

 

 

 

एक बार कीटनाशक दवा का छिड़काव क्या दिया गया है साथ ही गांव में कहीं भी गंदगी को पड़े नहीं रहने दिया जा रहा है हालांकि अब गांव में पहले से अब बुखार के मरीज घट रहे हैं गांव में साफ सफाई कराई जा रही है खासतौर से अब हर गांव में साफ सफाई का ध्यान रखा जाए ताकि बीमारी दूर जा सके

 

 

मखदुमपुर कैथी मनोज लोधी सरोजनी नगर डॉ विधायक राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में काफी गांव में दवा का छिड़काव तेजी से हो रहा है बुखार बीमारी के चलते मनोज प्रधान भाजपा। ने गांव में स्वास्थ्य कैंप लगवा कर जांच करने की मांग की है  सरोजिनी नगर से मखदुमपुर कैथी ग्राम सभा में गांव में सैकड़ों लोग डेंगू बुखार की चपेट में है

 

 

 

इसलिए इससे इससे निजात दिलाने के लिए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाया जाए सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर  सिंह के नेतृत्व में मनोज लोधी प्रधान जी का कहना है कि समय समय पर फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाता है

 

 

मनोज प्रधान ने कहा कि ताकि हमारे गांव में माता बहनों भाइयों को कोई भी समस्या ना हो जल्द ही गांव में सीजर लगवा कर ग्रामीणों की जांच कराई जाएगी प्रधान ने कराया गांव में दवा का छिड़काव जनता बुजुर्ग खुश ग्राम सभा मखदुमपुर कैथी के लोगों ने दिया सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह  और मनोज लोधी प्रधान को जनता ने कहा कि

 

 

डेंगू की बीमारी के चलते दवा का छिड़काव कराया बहुत ही अच्छा काम हुआ है ऐसे विधायक ऐसे प्रधान की जरूरत है तभी हर गांव की हर शहर की समस्या होंगी दूर मनोज लोधी प्रधान ने कहा कि साफ सफाई का रखा जय ध्यान बीमारी से मिलेगा छुटकारा हर गांव में ऐसा होना चाहिए क्षेत्र में

About The Author: Swatantra Prabhat UP