पुलिस व हल्का लेखपाल पर अवैध रूप से मिट्टी खनन करवाने का आरोप

कारोबारियों समेत हल्का लेखपाल व पुलिस के खिलाफ जांच कर विधिक कार्यवाही करने की मांग

महराजगंज। नौतनवां तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा अराजी सरकार उर्फ केवटलियां टोला लोधपुरवा निवासी पंचम पुत्र गनेशी ने नौतनवां तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिट्टी खनन माफिया व हल्का लेखपाल और सोनौली पुलिस के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। नौतनवां तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये शिकायती पत्र में पंचम ने लिखा है कि ग्राम बरगदवां ऊर्फ गनवरियां में मल्लू पुत्र नारद निवासी महुअवां, घिसू पुत्र लोबर व बन्नी पुत्र बुद्धु , गिदाडू पुत्र अज्ञात निवासी रगरगंजवा कुन्सेरवा द्वारा इन दिनों पुलिस व हल्का लेखपाल के मिलीभगत से मिट्टी खनन का कारोबार बिना किसी रोक टोक के किया जा रहा है।

उक्त लोगों द्वारा भोर होते ही बरगदवां ऊर्फ गनवरियां भूमि से खेतों में जेसीबी लगाकर अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। साथ ही मिट्टी ढोने के लिए सर्वाधिक कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों का प्रयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है। आरोप है कि पुलिस विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं-नहीं ले रही है। मिट्टी माफिया नियम कानून की परवाह किए बगैर अवैध रूप में मिट्टी खनन कराने में लगे हुए हैं। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों पर मिट्टी लदवाकर उन्हें व्यावसायिक उपयोग के लिए भेजा जा रहा है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिना आनलाइन आवेदन के ही मनमाने तरीके से मिट्टी का खनन कराया जा रहा है तथा नियमों की अनदेखी कर मानक से अधिक मिट्टी की खोदाई की जा रही है।

मामले में शिकायतकर्ता पंचम पुत्र गनेशी ने उक्त कारोबारियों समेत हल्का लेखपाल व सोनौली पुलिस के खिलाफ जांच कर विधिक कार्यवाही करने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP