धोखाधड़ी कर दूसरे को कर दिया बैनामा 

धोखाधड़ी कर दूसरे को कर दिया बैनामा 

तहसील क्षेत्र भीटी अंतर्गत बस्तीपुर गांव का है मामला


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकरनगर। बैनामा लिखाई बैनामा प्रतिफल स्टांप शुल्क अदा करने के बाद छल कपट कर दूसरे के नाम बैनामा करने का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला तहसील भीटी अंतर्गत बस्तीपुर गांव का है। पीड़िता ने भीटी थानाध्यक्ष को लिखित शिकायती पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी थानाक्षेत्र अंतर्गत बस्तीपुर गांव निवासी सकीना खातून पत्नी दिलशाद अहमद बीते 20 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ही अढनपुर गांव निवासिनी विपक्षी किताबुल निशा पत्नी मोहम्मद सगीर से बैनामा लिखवाई थी तथा बैनामा प्रतिफल व स्टांप शुल्क अदा कर दिया था।

उसी दिन गवाह व विक्रेती के किताबुल निशा के हस्ताक्षर भी हो गए थे। समय ज्यादा बीत जाने के बाद उस दिन बैनामा नहीं हो पाया था। दीपावली समेत अन्य छुट्टी हो जाने की वजह से 25 अक्टूबर को रजिस्ट्री करने के लिए कहा गया था आरोप है विपक्षी गण उसके साथ छल कपट करते हुए किताबुल निशा का नाती इजराइल पुत्र अज्ञात द्वारा छल कपट पूर्वक साविरा खातून पत्नी मोहम्मद इरफान आदि निवासी बस्तीपुर को बैनामा कर दिया। वही जब इस विषय पर भीटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो वार्ता नहीं हो पाई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel