संचारी रोग नियंत्रण हेतु स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

नारों के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई अपनाने सहित संचारी रोग को नियंत्रित करने का उपाय बताया

विभिन्न स्लोगन के साथ कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया

महराजगंज। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर कंपोजिट विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई।

जानकारी के मुताबिक उक्त कंपोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत सेवतरी मे संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।

विभिन्न स्लोगन के साथ कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया और नारों के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई अपनाने सहित संचारी रोग को नियंत्रित करने का उपाय बताया।


इस दौरान प्रधानाध्यापक अरूण कुमार, सहायक अध्यापक सुर्यांशू प्रज्ञा, शिक्षामित्र घनश्याम प्रसाद, एएनएम अंकिता चौधरी, आशा कार्यकर्त्री संगीता देवी, सोनिया भारती आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP