जमीनी विवाद लेकर दोनो पक्षो में चले लाठी-डंडे,कई लोग हुए घायल।

जमीनी विवाद लेकर दोनो पक्षो में चले लाठी-डंडे,कई लोग हुए घायल।

कौंधियारा थानांतर्गत पीड़ी गांव के प्रमोद कुमार शुक्ल का कहना है कि जब वह सौदा लेने जा रहे थे तो विपक्षी नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल मनोज कुमार व अर्पित ने मुझे घेरकार लाठी डंडे और कटवासे से मारे मदद के लिए आयी मेरी दोनों लड़कियों काजल और पूजा देवी व भाभी विजयी देवी को भी मारा-पीटा

 


स्वतंत्र प्रभात संजय द्विवेदी।
कौंधियारा प्रयागराज।

कौंधियारा थानांतर्गत पीड़ी गांव के प्रमोद कुमार शुक्ल का कहना है कि जब वह सौदा लेने जा रहे थे तो विपक्षी नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल मनोज कुमार व अर्पित ने मुझे घेरकार लाठी डंडे और कटवासे से मारे मदद के लिए आयी मेरी दोनों लड़कियों काजल और पूजा देवी व भाभी विजयी देवी को भी मारा-पीटा वहीं दूसरे पक्ष से नागेन्द्र शुक्ल का आरोप है कि मेरी पत्नी प्रभादेवी को ये लोग मार रहे थे बचाव के लिए पहुंचा तो मुझे और मेरे भाई मनोज कुमार को भी इन लोगों ने मारा-पीटा। 

उक्त दोनों पक्षों में काफी समय से जमीनी विवाद था जिस बात को लेकर दोनों पक्षों में  कहासुनी के बाद मारपीट की घटना घटित हुई।दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को नामजद करते हुए मेडिकल के लिए सीएचसी कौंधियारा में भेजा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel