
मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से शौच के लिए गई एक युवती की मौत
मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से शौच के लिए गई एक युवती की मौत
हैदरगढ बाराबंकी ।
असंद्रा थाना क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से शौच के लिए गई एक युवती की मौत हो गई जबकि तेज धमाके की आवाज सुनकर एक किशोर बेहोश हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थाना क्षेत्र के सरवनपुर मजरे मोतिकपुर गांव निवासी आशाराम रावत की पुत्री रीमा (19) अपनी छोटी बहन नैन्सी (17) के साथ गुरुवार सुबह शौच करने खेत की ओर गई थी । इसी दौरान जोरों की बारिश होने लगी । बारिश से बचने की खातिर दोनों बहने खेत में बनी अपने परिवार के ही हरीराम की कालोनी की ओर भागी । तभी तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर रीमा बुरी तरह झुलस गई । जब तक जानकारी पाकर लोग मौके पर पहुंचते उसकी सांसे टूट चुकी थी । जबकि वहीं मौजूद गांव का ही सत्यनारायण (17) पुत्र दशरथ तेज धमाके की आवाज सुनकर बेहोश हो गया । जिसे काफी देर के बाद होश आया । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List