जीतने के बाद बताएंगे विधायक की पावर क्या होती है -वैद्यराज किशन
जीतने के बाद बताएंगे विधायक की पावर क्या होती है -वैद्यराज किशन
यूपी के शाहजहांपुर में आठ बार से लगातार विधायक रहे सुरेश खन्ना को टक्कर देने के लिए पीपीई किट पहनकर एक निर्दलीय प्रत्याशी वैध राजकिशन संयुक्त विकास पार्टी से नामांकन कराने पहुंचा। प्रत्याशी ने कहा कि पीपीई किट पहनने का मकसद लोगों और ईवीएम मशीन को संक्रमण से बचाना है। अगर उनकी जीत होती है तो महंगाई को खत्म कर दिया जाएगा,फिर बताएंगे कि एक विधायक की क्या पावर होती है। यही प्रत्याशी इससे पहले मेम्बर से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुका है।दरअसल शाहजहांपुर की 135 नगर विधान सभा से नामांकन कराने पहुंचे वैद्यराज किसन ये वो नाम है जो हर चुनाव में अपने अलग अलग तरीकों से नामांकन कराने के लिए जाने जाते हैं। वैद्यराज किशन नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने पहुंचे।

Comment List