जीतने के बाद बताएंगे विधायक की पावर क्या होती है -वैद्यराज किशन

जीतने के बाद बताएंगे विधायक की पावर क्या होती है -वैद्यराज किशन

जीतने के बाद बताएंगे विधायक की पावर क्या होती है -वैद्यराज किशन

 यूपी के शाहजहांपुर में आठ बार से लगातार विधायक रहे सुरेश खन्ना को टक्कर देने के लिए पीपीई किट पहनकर एक निर्दलीय प्रत्याशी वैध राजकिशन संयुक्त विकास पार्टी से नामांकन कराने पहुंचा। प्रत्याशी ने कहा कि पीपीई किट पहनने का मकसद लोगों और ईवीएम मशीन को संक्रमण से बचाना है। अगर उनकी जीत होती है तो महंगाई को खत्म कर दिया जाएगा,फिर बताएंगे कि एक विधायक की क्या पावर होती है। यही प्रत्याशी इससे पहले मेम्बर से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुका है।दरअसल शाहजहांपुर की 135 नगर विधान सभा से नामांकन कराने पहुंचे वैद्यराज किसन ये वो नाम है जो हर चुनाव में अपने अलग अलग तरीकों से नामांकन कराने के लिए जाने जाते हैं। वैद्यराज किशन नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने पहुंचे।

जहां वह लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गए,वैद्यराज किशन ने कहा कि वह पीपीई किट पहनकर सिर्फ इसलिए आए हैं ताकि लोग और ईवीएम मशीन संक्रमण से बच सके। साथ ही उन्होंने बताया कि आठ बार से लगातार बन रहे विधायक इस बार सिर्फ सपने ही देखेंगे। जनता अगर जीत दिलाती है फिर बताएंगे कि विधायक की पावर क्या होती है,महंगाई को बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा। नगर विधानसभा के अलावा वह गोरखपुर से भी चुनाव लड़ेंगे जहां वह योगी आदित्यनाथ को टक्कर देंगे।वैद्यराज किशन वार्ड मेम्बर से लेकर राष्ट्रपति का चुनाव समेत करीब 19 चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन अभी तक उनको एक बार भी जीत नहीं मिल सकी है। इससे पहले वैद्यराज किशन अर्थी पर लेटकर, घोड़े पर बैठकर, दूल्हा बनकर, भैंसे पर बैठकर, यमराज बनकर अपने नामांकन करा चुके हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel