
लाभार्थी संपर्क अभियान सभी 128 शक्ति केंद्रों पर चलाया गया-जीतेंद्र सिंह सेंगर
-डिजिटल माध्यम से 5 कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर पार्टी प्रचार प्रसार करेगी-जय प्रकाश अनुरागी
महोबा ।
भारतीय जनता पार्टी जिला महोबा में प्रदेश संगठन के निर्देशन पर जिला संगठन के सभी 128 शक्ति केंद्रों पर लाभार्थी संपर्क अभियान सघन रूप से चलाया गया, जिला अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि जिले में निवास कर रहे भा जा पा के सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गली-गली जाकर सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया एवं उनसे उनका अनुभव जाना।
शक्ति केंद्रों पर शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथों के अध्यक्ष महामंत्रियों ने पार्टी द्वारा निर्धारित शक्ति केंद्रों पर जाकर लाभार्थियों से संवाद किया, लाभार्थियों में खुशी का माहौल देखने को मिला, बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि इतने सालों में पहली बार कोई सरकार आई जिसने गरीबों की गरीबी मिटाने का प्रयास किया, सिर पर पक्की छत, रसोई में गैस कनेक्शन, घर में शौचालय, मुफ्त खाद्यान्न वितरण जिसमें चावल रिफाइंड तेल चना एवं नमक भी पहली बार मिला, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी सरकार की सराहना की उन्होंने यह माना कि पूर्व की सरकार ने केवल धर्म के नाम पर वोट देने का काम करती रही, निश्चित तौर पर योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली सराहनीय है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारे को चरितार्थ करती है। आचार संहिता लागू होने के बाद पार्टी ने आज से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया, पूर्व की सरकारों में ना बिजली आती थी, ना सड़के थी, गुंडागर्दी एवं असुरक्षा का माहौल था, भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं, सड़कों के जाल चौतरफा बिछ चुके है, बिजली ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे से 20 घंटे एवं शहरी इलाकों में 22 से 23 घंटे आ रही है।
लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों को इस बात की संतुष्टि देखने को मिली कि उनका पैसा उनके खाते में सीधा आता है, जनधन योजना के अंतर्गत जो खाते सरकार द्वारा खुलवाए गए थे उनका सीधा फायदा देखने को मिल रहा है, बिचौलिया दलाल अब हमारे पैसे पर डाका नहीं डाल सकते। संपर्क अभियान में ग्राम भरवारा शक्ति केंद्र पर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, कुलपहाड़ मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद द्विवेदी महामंत्री दिनेश गोस्वामी, शक्ति केंद्र सुगिरा में जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, उदल चौक महोबा में जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता ने एवं संपर्क प्रमुख योगी सारस्वत ने, मंडल अध्यक्ष कौशल शर्मा ने अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने बताया कि डिजिटल के माध्यम से, एवं 5 कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर पार्टी प्रचार प्रसार करेगी, जिसमें पार्टी नेतृत्व द्वारा कोरोना नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List