सुरेंद्र कुमार यादव जिला सचिव नामित

सुरेंद्र कुमार यादव जिला सचिव नामित

जिससे क्षेत्र में एक तरह की खुशी की लहर उठ आई है

भीटी अंबेडकर नगर ।समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सुरेंद्र कुमार यादव को नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में सुरेंद्र कुमार यादव को अंबेडकर नगर जिले से समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी में जिला सचिव नामित किया गया है

 जिससे क्षेत्र में एक तरह की खुशी की लहर उठ आई है वही आपको बता दें जब से समाजवादी पार्टी मैं सम्मिलित हुए हैं तब से ये लगातार समाजवादी पार्टी की लिए तन मन धन से कार्यरत हैं और कार्य कर रहे हैं इन्होंने जब 1992 में समाजवादी पार्टी में सदस्यता ग्रहण की उसके बाद से दो पंचवर्षीय प्रधान पद भी ग्रहण किए इसके बाद इनको समाजवादी पार्टी ने ब्लाक अध्यक्ष के रूप में नामित किया था

इनके कार्यों से संतुष्ट होकर के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुनः इनका पद बढ़ा दिया गया है जिसमें 3 नवंबर को नरेश उत्तम पटेल की अध्यक्षता में इनको समाजवादी पार्टी से जिला कार्यकारिणी में जिला सचिव नामित कर दिए हैं जिसकी खबर क्षेत्र में फैल गई हैं और बधाई देने वाले लोगों का लगातार मिलना जुलना जारी है सुरेंद्र यादव का कहना है भाजपा जैसी आता ताई सरकार को जिसने गरीब मारा जा रहा है


किसान कि कहीं सुनवाई नहीं हो रही है भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार जारी है ऐसी सरकार में बदलाव लाना बहुत जरूरी है ऐसी स्थिति में अंबेडकर नगर जिले से हम संकल्प ले चुके हैं जब तक हम अपने जिले की सीट को जीता नहीं देंगे तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे लगातार समाजवादी पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराने का कार्य लगातार जारी है और रहेगा

प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार

आलापुर अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसे परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद स्वयं बढ़ावा दे रहे हैं। मालूम हो जिलाधिकारी को जनता दर्शन में ग्राम पंचायत कल्यानपुर के दो तिहाई से अधिक सदस्यों ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि जिनके पास पक्का आवास, दोपहिया चार पहिया वाहन है,

ढाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि है या जिनके पास पचास हजार रुपये से अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है। ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ऐसे अपात्रों को आवास के लिए चयनित कर उनको लाभ दे रहे हैं। बीते 29 जून को ग्राम पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी जहाँगीरगंज को शिकायती पत्र दिया था।

 जिसकी स्थलीय जाँच एडीओ आईयसवी हरिश्चन्द्र कौशिक द्वारा की गई थी।जिसमे ग्राम पंचायत सदस्यों की शिकायत सही साबित पाई गई थी और ब्लाक से अपात्र व्यक्तियों के खाते में भेजी गई प्रथम किश्त पर रोक लगा दी गई थी परन्तु परियोजना निदेशक के एक पत्र का उल्लेख करते हुए ब्लाक से सभी अपात्रों के खाते से रोक हटाते हुए प्रथम किश्त जारी कर दी गई। जबकि आज तक परियोजना निदेशक जाँच करने गांव मे नही पहुँचे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना

इस सम्बन्ध में जब परियोजना निदेशक राकेश कुमार से सम्पर्क कर जिलाधिकारी के आदेश पर शिकायत की जाँच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही गाँव पहुँचकर शिकायत की जाँच की जाएगी।प्रश्न उठता है कि जब जिलाधिकारी के आदेश पर परियोजना निदेशक ने अभी तक जाँच नही किये तो अपात्रों के खाते में किश्त का पैसा कैसे भेजा जा रहा है। जबकि खण्ड विकास अधिकारी के आदेश पर हुई जाँच में शिकायत सत्य पायी गयी है। प्रधानमंत्री आवास में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के बजाय परियोजना निदेशक भरस्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं

 बल्कि चिन्हित कुछ अपात्रों को प्रथम किस्त भी आवंटित हो गई है । ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को दिए गये शिकायती पत्र में गाँव के कुछ लोगों को सुबिधा शुल्क लेकर दुबारा आवास आवंटित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है ।जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सदस्यों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पूरी सूची की जाँच कर पात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ देने तथा अपात्र लोगों को दिए गए आवास की जाँच कर सम्बंधित लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व रिकवरी कराने का भरोसा दिया था परन्तु विभागीय उच्चा अधिकारी के संज्ञान में रहते हुए प्रधानमंत्री आवास में भरस्टाचार पनप रहा है जिससे आहत ग्राम पंचायत सदस्यों ने परियोजना निदेशक के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।

यूरिया खाद का संकट, किसान परेशान

टांडा अम्बेडकर नगर। सहकारी समितियों से यूरिया खाद नही मिलने से किसान परेशान है। खुले बाजार से महंगे दामों में यूरिया खरीद कर फसलों में छिड़काव करने को मजबूर है। बसखारी व टांडा ब्लॉक क्षेत्र के सहकारी समिति में यूरिया लेने आए किसान पिछले चार दिनों से यूरिया लेने के लिए समितियों के चक्कर काट रहे है। इस समय गेंहू व सरसों की फसलों में पानी लग जाने के बाद यूरिया खाद छिड़काव की जरुरत रहती है।


लेकिन यह अधिकांश समितियों से गायब है। क्षेत्र के तुरसमपुर, तरौली मुबारकपुर, दौलतपुर हाजलपट्टी में सहकारी समिति तथा क्रय विक्रय समिति के अलावा हरैय्या में पीसीएफ का किसान सेवा केन्द्र संचालित होता है। यहा से किसानों को खाद बीज  आदि प्राप्त होता है। डीएपी का संकट झेलने के बाद अब सहकारी समितियां यूरिया खाद के संकट से जूझ रही है। दौलतपुर हाजलपट्टी समिति के सचिव हरिनाथ, पीसीएफ किसान सेवा केन्द्र के प्रभारी संजय यादव ने बताया कि अयोध्या में रैक लगने की उम्मीद जताई गई है। जल्द ही सभी समितियों में यूरिया खाद उपलब्ध हो जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel