पेट्रोल रसोई गैस काबढ़ा दाम वापस न लिया तो होगा आनदोलन-सपा

पेट्रोल रसोई गैस काबढ़ा दाम वापस न लिया तो होगा आनदोलन-सपा

स्वतंत्र प्रभात । प्रयागराज। दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। फूलपुर प्रयागराज फूलपुर विधानसभा के ग्राम सभा बौडई मे समाजवादी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्र यादव ने किया बैठक में समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नसीरुद्दीन राईन ने रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल,

स्वतंत्र प्रभात ।

प्रयागराज। दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

फूलपुर प्रयागराज फूलपुर विधानसभा के ग्राम सभा बौडई मे समाजवादी  समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्र यादव ने किया बैठक में समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नसीरुद्दीन राईन ने रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, में हो रहे लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी व महंगाई पर विरोध जताते हुये कहा की समाप्त हो रहे अय के स्रोतों के कारण आज देश व प्रदेश का सामान्य नागरिक व्याकुल है ।

सरकार की असफल नीतियों के कारण बढी महंगाई के साथ-साथ समाप्त हो रहे बेरोजगार के साधन देश के समक्ष एक गंभीर समस्या है

  अध्यक्षता करते हुए समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि एक महीने में तीन- तीन बार घरेलू गैस डीजल, पेट्रोल,डिजल के दामों में बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार ने साबित कर दिया कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों महंगाई लूट हत्या जैसे तमाम मामलों में पूरी तरीके से असफल है आम जनमानस पर महंगाई से जीना दूभर हो गया है महंगाई बेरोजगारी के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं भाजपा सरकार ने गरीबों किसानों नौजवानों के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है इस देश के लोकतंत्र को भाजपा ने खत्म करने का काम कर रही है यदि रसोई गैस डीजल पेट्रोल में बढ़े हुए दामों को वापस न किया तो हम समाजवादी लोग महिलाओं को लेकर सड़कों पर जाम करने का काम करेंगे ।

कार्यक्रम का संचालन समाजवादी नेता सौरव यादव ने किया मौके पर मुराद मंसूरी, अखिलेश यादव, अनीस मंसूरी, सुजीत यादव, शमशाद खान, शकील कुरेशी, परवेज आलम, सुनील यादव, फिरोज राईन,  ध्रुव विश्वकर्मा, सद्दन भाई,वाजिद तूफानी, शकील शहजादे राईन,सैयद नोमान, शारिब  एडवोकेट,अमर सिंह यादव, रविंद्र पाल, रहमान कुरेशी, राजेश पटेल, संजय यादव, आदि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel