IPL 2021: क्या मुंबई इंडियंस के लिए बंद हो गए हैं प्लेऑफ के दरवाजे समझें पूरा गणित

किस तरह से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच या बाहर हो सकता है


स्वतंत्र प्रभात

 पुनीत कुमार -

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ में तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाद दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने भी प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है।


 डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम सातवें पायदान पर पहुंच चुकी है, लेकिन क्या प्लेऑफ में पहुंचने के उसके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं? चलिए आपको समझाते हैं पूरा गणित कि किस तरह से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच या बाहर हो सकता है

मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने पांच मैच जीते हैं और सात में हार का सामना किया है। पिछले साल युनाइडेट अरब अमीरात (यूएई) में हुए आईपीएल में चैंपियन बनी इस टीम के लिए मौजूदा सीजन काफी मुश्किलों से भरा रहा है। 


आईपीएल 2021 के पहले फेज में तो टीम ने फिर भी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे फेज में टीम पूरी तरह से ट्रैक से भटकी हुई दिखी। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या जैसे मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी फॉर्म में नहीं दिखे और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी साफ नजर आ रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat