दौड़ प्रतियोगिता में राहुल यादव ने मारी प्रथम बाजी

नई बाजार में बनेगा मिनी स्टेडियम :संतोष यादव ,जितेंद्र निषाद


स्वतंत्र प्रभात 


शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी-


 
गोरखपुर। स्वर्गीय ईशरावती  देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर नवयुवक सैनिक क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शहीदों की धरती चौरी चौरा विधान परिषद सदस्य संतोष यादव उर्फ सनी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र निषाद भावी प्रत्याशी 326 विधानसभा चौरी चौरा के हाथों हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । दौड़ प्रतियोगिता चौरी चौरा चौराहे से  माईधिया पोखरा की दौड़ प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया।


 जिसमें से संत कबीर नगर जनपद से राहुल यादव पुत्र फूल चंद यादव ने प्रथम बाजी मारी श्री यादव ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी की सरकार आएगी तो शहीदों की धरती  चौरी  चौरा में भी माईधिया पोखरा मे मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य समाजवादी सरकार के लोग करेंगे। जिससे यहां के नौजवानों नौनिहालों को खेल के प्रति बढ़ावा मिलेगा। जो आज की सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम चला रही है महज दिखावा है धरातल पर कोई भी कार्य नौजवानों के लिए नहीं किया जा रहा है।


 वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र निषाद ने कहा कि यह नौजवान और किसान दोनों ही देश की रिढ होते है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फरमान ले करके मैं क्षेत्र में आया हूं और उनके आशा और विश्वास पर खरा उतरूंगा और जब मैं विधायक बनूंगा ।326विधानसभा क्षेत्र चौरी चौरा का तब यहां मिनी स्टेडियम बनवाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक राकेश यादव युवजन सभा अध्यक्ष चौरी चौरा ने किया ।


इस अवसर पर मुन्नी लाल यादव प्रहलाद यादव श्याम मिलन यादव सोमनाथ यादव चिल्लू पार दीनबंधु पासवान जयप्रकाश यादव कैंपियरगंज रणजीत पासवान ,राहुल यादव ,युव जनसभा दयानंद, विद्रोही, समाजसेवी विश्वनाथ यादव, केशव नाथ यादव रंजीत यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


दौड़ प्रतियोगिता में 5 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दिनेश यादव संत कबीर नगर द्वितीय स्थान रुस्तम पासवान 3 किलो मीटर दौड़ में अभिषेक पासवान द्वितीय स्थान मनीष राजभर मऊ 4 किलो मीटर दौड़ में रोहित पासवान जितेश स्थान विकास यादव रामपुर कारखाना 800 मीटर दौड़ में चंदन गोंड मिठाबेल द्वितीय स्थान प्रदुमन ने प्राप्त किया
 

About The Author: Swatantra Prabhat