जिला मास्क बैक ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मास्क उपलब्ध कराये-

जिला मास्क बैक ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को  मास्क उपलब्ध कराये-

हमीरपुर- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित जिला मास्क बैक ने मंगलवार को सतीश कुमार-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर को प्रशासन एवं कम्यूनिटी सेंटरो में विभिन्न माध्यम से मास्क वितरण हेतु कुल 2000/- मास्क उपलब्ध कराये गये। इसमें अकबर अली-सहायक अध्यापक,पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली द्वारा स्वयं एवं उनके विद्यालय के बच्चों के सहयोग से- 1000 मास्क,


हमीरपुर-


बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित जिला मास्क बैक ने मंगलवार को सतीश कुमार-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर को प्रशासन एवं कम्यूनिटी सेंटरो में विभिन्न माध्यम से मास्क वितरण हेतु कुल 2000/- मास्क उपलब्ध कराये गये।

इसमें अकबर अली-सहायक अध्यापक,पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली द्वारा स्वयं एवं उनके विद्यालय के बच्चों के सहयोग से- 1000 मास्क, व्यास देव-खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर द्वारा-200 मास्क,श्याम प्रकाश यादव-खण्ड शिक्षा अधिकारी कुरारा द्वारा-50 मास्क गुरू तेज प्रताप सिंह-समन्वयक बालिका शिक्षा द्वारा 200 मास्क, महेन्द्र सिह यादव- कोषाध्यक्ष स्काउट एवं अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 100 मास्क मालती विश्वकर्मा- प्र0अ0 द्वारा 75 मास्क एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सरीला द्वारा-21 मास्क राजकरन-50 मास्क एवं अन्य बेसिक शिक्षा के बच्चों द्वारा स्वंनिर्मित कपडे के हस्त निर्मितके साथ ही जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य दल प्रभारियों द्वारा मास्क बैक को मास्क उपलब्ध कराये ।

इन सब मास्को का संकलन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मास्क बैक का उत्तरदायित्व संभाल रहे अकबर अली द्वारा कर जिला प्रशासन एवं बाहर से आ रहे श्रमिक वर्ग व जनमानस को कोविड-19 से बचाव हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जनपद हमीरपुर के सभी ब्लाकों में स्काउट और गाइड के सदस्य अपने अपने घरों में कपडे द्वारा स्वेच्छा से सहयोग प्रदान करने हेतु अपनी क्षमतानुसार मास्क तैयार कर रहे है । जिनको स्काउट और गाइड के माध्यम से विभिन्न तहसीलो मे प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से तथा स्वयं ग्राम स्तर पर वितरण कर बाहर से आये

श्रमिक वर्ग के लोगो व ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंश बनाये रखते हुए इस कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिये जागरूकता की जा रही है । इस क्रम में स्काउट और गाइड के वालंटियर अपने अपने क्षेत्रों मे जनता को आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने व बाहर से आये

व्यक्तियों की सूचना जिला /तहसील/ब्लॉक प्रशासन को देने व कोरोन्टाइन रहने के साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिये जागरूक कर रहे है।मास्क र्बैक के जिला कोआर्डिनेटर जिला सचिव अकबर अली ने बताया कि स्काउट द्वारा बनाये गये मास्को को बटवाने के साथ ही उनको बताया जा रहा है

कि बिना चेहरा ढके कोई भी घर से बाहर न निकले तथा इसके साथ ही स्काउट गाइड द्वारा आरोग्य सेतु एप व आयुष कवच डाउनलोड करवा रहे है। 

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel