जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया मीटिंग

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया मीटिंग

स्वतंत्र प्रभातअंबेडकरनगर l कोरोना वायरस दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डोर स्टेप डिलीवरी की गहन समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों का जायजा लिया साथ ही साथ उन्होंने चिकित्सीय सुविधा, कम्युनिटी किचन आदि के बारे में विस्तार से


स्वतंत्र प्रभातअंबेडकरनगर l   कोरोना वायरस दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डोर स्टेप डिलीवरी की गहन समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों का जायजा लिया साथ ही साथ उन्होंने चिकित्सीय सुविधा, कम्युनिटी किचन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान कंट्रोल रूम में प्राप्त

शिकायतों का भी विधिवत जानकारी प्राप्त किए।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिस विभाग का जो शिकायत आता है उसे प्राथमिकता के आधार पर तत्काल व त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में जिम्मेदार अफसरों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए यदि ऐसा नहीं पाया गया तो जिम्मेदार अफसर बक्सा नहीं जाएगा।  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो व्यक्ति 14 दिन से क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उन्हें स्क्रीनिंग चेकिंग के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी जाए और उन्हें  अपने घरों में

क्वॉरेंटाइन किए जाने का निर्देश भी दिया जाए। साथी साथ जिलाधिकारी ने कहा कि किछौछा दरगाह में लोगों का स्क्रेनिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन  सेंटर में रखा जाए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए इसलिए समस्त अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते हुए जनपद के क्षेत्रों में भ्रमण कर जरूरतमंदों का पूर्ण सहयोग करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,  मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर  जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा,  कंट्रोल रूम प्रभारी, डीएसओ एवं इस कार्य हेतु लगाए गए संबंधित समस्त अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel