मेन्यु के अनुसार नही मिल रहा बच्चों को मिड डे मील

मेन्यु के अनुसार नही मिल रहा बच्चों को मिड डे मील

ग्राम प्रधान रिंकी साहू ने विद्यालयों का हाल जानने के लिए किया औचक निरीक्षण  


स्वतंत्र प्रभात

मलिहाबाद लखनऊ सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार करोड़ो रुपये पानी की तरह बहा रही है विद्यालयो मे बच्चो की संख्या बढ़ाने के लगातार प्रयास कर पढा़ई की सामग्री के साथ ही बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखकर पौष्टिक आहार की सुविधा भी मिड डे मील के माध्यम से मुहैया करा रही है।   इसके बावजूद आए दिन स्कूलो के एमडीएम में अनियमिताएं मिल रही है। खण्ड शिक्षा क्षेत्र मलिहाबाद के परीषदीय विधायालयों मे पढ़ने वाले बच्चो को मेन्यु के अनुसार खाना नही परोसा जा रहा है। दाल-रोटी के दिन सब्जी- चावल परोसा जा रहा है वो भी कम मात्रा मे। मलिहाबाद क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसमंडी कलां गांव के प्रधान रिंकी साहू

ने विद्यालयों का हाल जानने के लिए औचक निरीक्षण किया।वह विद्यालय लगभग सुबह 11 बजे पहुंची तो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित मिली। तब उन्होंने विद्यालय में मध्यमान भोजन का मेन्यू देखा तो सूची के हिसाब से गुरुवार के मेन्यु मे दाल रोटी होनी चाहिए थी परंतु विद्यालय में चावल सब्जी बनाई गई थी उसकी मात्रा भी कम थी।  155 बच्चों पर मेन्यु के अनुसार  23किलो 250 ग्राम चावल के स्थान पर 13 किलो चावल डाले गए थे, मतलब बच्चों को आधा पेट भोजन  परोसा जा रहा है जिससे नाराज होकर प्रधान प्रतिनिधि ने विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा मनमाने ढंग से आने-जाने और एमडीएम मेन्यु के अनुसार खाना ना बनवाने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है। 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel