
CBI टीम ने प्रयागराज में डेरा डाला, अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा की जांच के पहुंची है टीम
कई दिन तक टीम के अधिकारी यहां रहकर आत्महत्या से जुड़े हर पहलुओं की जांच-पड़ताल की थी
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज में सीबीआइ पहुंच चुकी है। इस बार सीबीआइ टीम अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज कथित तौर दुष्कर्म समेत अन्य मुकदमों की जांच के लिए आई है। आज बुधवार को सीबीआइ टीम टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों के थाने पहुंची। मुकदमों की जानकारी ली गई और पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की।कई थानों में पहुंचकर जानकारी ली : प्रयागराज में सीबीआइ ने डेरा डाल दिया है। बुधवार को सीबीआइ की टीम ने नवाबगंज, सोरांव, मऊआइमा समेत अन्य थानों में पहुंच कर मुकदमे की जानकारी ली और पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। इसके बाद अपनी तफ्तीश को बढ़ाया।हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ छानबीन कर रही है : कहा जा रहा है कि सीबीआइ ने मुकदमे की कापी भी पुलिस से मांगी है
। जिले में 20 से अधिक मुकदमे अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज हैं। मुकदमों के वादी भी वकील बताए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले कचहरी में भी सीबीआई जांच का आदेश कराने वाले अधिवक्ता पर हमला हुआ था, जिसके बाद कर्नलगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने छानबीन शुरू की|पहले भी प्रयागराज आ चुकी है सीबीआइ टीम : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के आत्महत्या मामले में भी सीबीआइ टीम प्रयागराज आ चुकी है। कई दिन तक टीम के अधिकारी यहां रहकर आत्महत्या से जुड़े हर पहलुओं की जांच-पड़ताल की थी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List