
श्रमिकों का अधिक से अधिक करें पंजीकरण एवं दिलाएं सभी योजनाआंे का लाभ-मनोहर लाल
श्रमिकों का अधिक से अधिक करें पंजीकरण एवं दिलाएं सभी योजनाआंे का लाभ-मनोहर लाल
सहारनपुर।
राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार मनोहर लाल ने उपश्रमायुक्त कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, शौचालय सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता येाजना आदि येाजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की।
मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर श्रमिकों से संबंधित समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए तथा कोई भी शिकायत लम्बित न रहे। सभी श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। इस पंजीकरण के लिए निरंतर जन जागरूकता अभियान एवं कैम्प लगवाए जाएं। श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए जिससे उन्हे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ मिल सके। मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना जिसके तहत प्रथम संतान लडकी होेने अथवा दूसरी संतान लडकी होने पर 25 हजार रूपये बतोर सावधि जमा जो 18 वर्ष के लिए होगा भुगतान किया जाएगा। इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर पात्र श्रमिकों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
ग्राम और विकासखण्ड स्तर पर सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाए। विकासखण्ड स्तर की बैठकों में श्रम विभाग के अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि कन्या विवाह सहायता योजना के तहत एक वृहद सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाए तथा श्रमिकों को सरकार की योजना का लाभ दिलाया जाए। मंत्री ने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि रोजगार मेले लगवाए जाएं और 30 जून को लगने वाले वृहद रोजगार मेले में अधिक से अधिक कम्पनियों को बुलाया जाए एवं इस संबंध में सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जाए। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थानों में आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त होने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति सेवायोजन पोर्टल में पंजीयन के बाद होती है इसको अधिकतम लोगों तक जानकारी उपलब्ध करवायी जाए तथा सभी इण्टर एवं डिग्री कॉलेजों में भी इसका प्रचार-प्रसार करवाया जाए।
बैठक में उप श्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्य, मण्डल के तीनों जनपदों के सहायक श्रमायुक्त सहित विभगीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List