ग्राम पंचायत खैरा में भ्रष्टाचार का खुला खेल, गरीबों के हक पर प्रधान प्रतिनिधि डाल रहे डाका
शत-प्रतिशत ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि जेल जाने से बच नहीं पाएंगे।
स्वतंत्र प्रभात
तहसील फतेहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरा मे भ्रष्टाचार का मकड़जाल बुरी तरह से फैला हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया, महिला प्रधान की आड़ में प्रधान प्रतिनिधि अपनी जेब भरने में लगा हुआ हैं। अगर किसी ग्रामीण द्वारा शिकायत होती भी है, तो जिले पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी बंद कमरे में जांच की खानापूरी करते हुए प्रधान या ग्राम सचिव को क्लीन चिट दे देते हैं। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि ग्राम पंचायत खैरा की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो शत-प्रतिशत ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि जेल जाने से बच नहीं पाएंगे।
मामला विकासखंड फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा का है। जहां पर ग्रामीणों ने अपने गांव के ही दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके परिपेक्ष में ग्राम पंचायत के मो0 नसीम, पुतान, सुभम सिह, काशीराम, पप्पू, सुनील कुमार, राजाराम, अनिरुद्ध सिंह, विमल कुमार, रामशंकर, प्रदीप कुमार, रामनरेश, अनिल, रामनरेश, राजकमल ,राम सागर सहित अनेक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर ग्राम प्रधान सरोजनी देवी व प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव के खिलाफ ग्राम पंचायत में हुए कार्यो की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा, कि प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव ने प्रधान सरोजनी देवी को बंधक बनाकर रखा हुआ है। तथा प्रधान के स्वयं अगूठा हस्ताक्षर बनाकर प्रतिनिधि बृजेश यादव द्वारा ग्राम पंचायत खैरा में लाखों का घोटाला किया जा रहा है।
गौरतलब है,अगर कोई ग्रामीण प्रधान से मिलने जाता भी है, तो प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव मिलने से रोक देते हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है, ग्राम पंचायत में हुए मनरेगा एवं ग्राम निधि द्वारा आधे-अधूरे कार्यों को करवा निधि से पूरा पैसा निकाल लिया गया। जो भी व्यक्ति ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना मुंह खोलता है। ग्राम प्रधान किसी न किसी साजिश के तहत उसे फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेज देते हैं। या तो मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। ग्राम पंचायत खैरा के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि की पोल खोलते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ग्राम प्रधान द्वारा अब तक किए गए भ्रष्टाचार के मामले में गांव के ही लालजी व राजकुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें कई काम ऐसे हैं जो मौके पर हुए ही नहीं। इसके साथ ही ग्राम प्रधान सरोजिनी देवी व प्रधान प्रतिनिधि है बृजेश यादव इतने दबंग है कि वह गांव के लोगों को अपने जूतों की नोक पर रखता हैं। लोगों ने दबी जुबान में कहा प्रतिनिधि बृजेश यादव का आतंक इतना है कि कोई गांव वाला अपना मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है।
राशन कार्ड बड़ी नियामत- अमीरों पर इनायत- गरीबों पर कयामत
ग्राम पंचायत खैरा में राशन कार्ड बनाने में हुई धांधली की एक-एक कर परतें खुलने लगी हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र में गरीबों को ठेंगा दिखाकर जिन लोगों के हाथ में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड थमाए गए हैं, उनमें तमाम लोग ऐसे हैं जिनके पास पक्के मकान और दुकानें ही नहीं एकड़ों जमीन, ट्रैक्टर, कार जैसी संपत्तियां मौजूद हैं। फिर भी नगर पंचायत और पूर्ति विभाग ने नियमों को दरकिनार करते हुए बिना जांच किए गरीबों का हक मारकर इनके राशन कार्ड बना दिए हैं।

Comment List