सपा का वैश्य एकता गांधी लोहिया विचार जन जागरण कार्यक्रम सपंन्न

सपा का वैश्य एकता गांधी लोहिया विचार जन जागरण कार्यक्रम सपंन्न

एटीएम के रूप में इस्तेमाल करने वाली भाजपा सरकार को 2022 में वैश्य समाज उखाड़ फेकेंगा


स्वतंत्र प्रभात 
 

महोबा । आज 30 अक्टूबर 2021 को समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू व जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव के नेतृत्व में वैश्य एकता गांधी लोहिया विचार जन जागरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि महेश गुप्ता पूर्व प्रदेश सचिव युवजन सभा के मुख्य अथितत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया सभागार में सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज को गाँधी लोहिया के विचारों को ध्यान में रखते हुए ये यात्रा आयी है जैसे वैश्य समाज को एटीएम के रूप इस्तेमाल करने वाली भाजपा सरकार को 2022 में वैश्य समाज उखाड़ फेंकने का काम करेगा अगर आज सबसे ज्यादा अगर किसी का उत्पीड़न हुआ है तो वो वैश्य समाज का हुआ है चाहे वो सेंपल के नाम पर हो या जीएसटी के नाम पर हो वैश्य समाज को छलने व प्रताड़ित करने का काम किया है वर्तमान की भाजपा सरकार ने 

अगर वैश्य व्यापारी अभी नही चेता तो पीढ़ियां दूसरी ईस्ट इंडिया कम्पनी के गुलामी में जकड़ जाएगी पिछले शासन काल मे समाजवादी सरकार ने इंस्पेक्टर राज को खत्म करने का काम किया था व जीएसटी लागू नही होने दिया था ताकि वैश्य समाज का उत्पीड़न न हो। 

अखिलेश यादव गांधी और लोहिया के पदचिन्हों पर चलकर समाजवाद के रास्ते 2022 में सरकार बनाने का कार्य करेंगे जिसमे आप सभी वैश्य व्यापारी भाइयो का सहयोग बहुत जरूरी है आप सभी संकल्पित होकर 2022 में समाजवादी पार्टी को वोट देकर अपनी आबाज को बुलन्द करने का कार्य करें ।


आज के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ,पूर्व राज्य मंत्री सिद्धगोपाल साहू ,मनोज तिवारी ,शोभालाल यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष बाबू मंसूरी ,छात्र सभा के प्रदेश सचिव शोमिल श्रीनेत ,सुभाष बाबू चौरासिया ,मुकेश विकाश गुप्ता ,वरिष्ठ नेता तहिरूद्दीन सिद्दीकी ,

अवधेश रैकवार जिला महासचिव व्यापार सभा ,लवकेश राजपूत ,जीतेंद्र यादव जिला महासचिव छात्र सभा ,अनिल सोनी जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा राम सिंह,त्रिलोक मोहन तिवारी ,सुभाष सैनी ,राका मंसूरी ,अंकित चौरासिया ,रमेश अग्रवाल गिरजाशंकर रैकवार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel