
देर रात एसपी को ज्ञानपुर थाने में देख मची खलबली,रजिस्टर/अभिलेखों का किया निरीक्षण
देर रात एसपी को ज्ञानपुर थाने में देख मची खलबली,रजिस्टर/अभिलेखों का किया निरीक्षण
ए. के. फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने गुरुवार की देर रात थानों की चेकिंग के लिए निकले। आकस्मिक चेकिंग से खलबली मच गई। एसपी ने थाना कोतवाली ज्ञानपुर का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान एसपी ने कमियां मिलने पर जिम्मेदारों को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। अपर पुलिस महानिदेशक विंध्याचल परिक्षेत्र के निर्देश पर एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय ने देर रात्रि को थाने का औचक निरीक्षण करने निकले। एसपी ने थाना कोतवाली ज्ञानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों की जांच की।
अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि अभिलेखों का गहनता से जांच की। उक्त अभिलेखों को अपडेट रखने एवं उचित रख रखाव के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किए गए कार्यों व रजिस्टर में की गई एन्ट्री को चेक किया। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर कर्मचारियों से अभिलेखों की फीडिंग के बारे में पूछताछ की। संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी, जीडी आदि) समय से फीडिंग तथा आनलाइन आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List