संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति रेडिनस प्रशिक्षण का किया गया समापन

संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति रेडिनस प्रशिक्षण का किया गया समापन

 प्रशिक्षण में बच्चों को किस प्रकार खेल खेल में बुनियादी शिक्षा का आंकिक ज्ञान कैसे कराया जाए कि जानकारी दी गयी।


 स्वतंत्र प्रभात 

रामसनेहीघाट  बाराबंकी।

  ब्लॉक संसाधन केंद्र - पूरे डलई में  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत स्कूल " रेडिनेस प्रशिक्षण " का समापन खंड शिक्षा अधिकारी  जैनेंद्र कुमार   द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए  जैनेंद्र कुमार ने कहा कि  यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है निश्चित रूप से यह प्रशिक्षण  बच्चो के आधार को मजबूती  प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा । प्रशिक्षण में बच्चों को किस प्रकार खेल खेल में बुनियादी शिक्षा का आंकिक ज्ञान कैसे कराया जाए कि जानकारी दी गयी।

 नोडल ए.आर.पी. निर्भय नारायण और प्रशिक्षक  आलोक राज यादव,  सत्य प्रकाश जायसवाल,  दुर्गा प्रसाद और असद अहमद के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । एस.आर.जी. अवधेश कुमार पांडेय  द्वारा जादू के माध्यम से गणित में रुचि उत्पन्न करने के उपाय बताए गए।  डाएट मेंटर जहीर अहमद जी के द्वारा एन.सी.इ.आर. टी द्वारा परिभाषित अधिगम के तीन व्यापक लक्ष्यों पर चर्चा की।  प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार  द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel