
पत्रकार के पिता के निधन पर आल इण्डिया शिया प्रर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव ने किया शोक प्रकट।
अब्बास उनके आवास पर पहुंच कर जहाँ शोक प्रकट किया वहीं उनके क़ब्र पर फातेहा पढ़ने भी गए।
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज
प्रयागराज पत्रकार ज़फरुल हसन के वृद्ध पिता सैय्यद कल्बे हसन का गत दिवस निधन हो गया था जिसकी खबर मिलने पर लखनऊ से शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास उनके आवास पर पहुंच कर जहाँ शोक प्रकट किया वहीं उनके क़ब्र पर फातेहा पढ़ने भी गए।
मौलाना यासूब अब्बास ने ज़फरुल हसन सहित उनके बड़े भाई नफीसुल हसन सैय्यद अमीर हसन सैय्यद महबुबुल हसन से भी संवेदना प्रकट की।मौलाना ने बाप की शफक़त और रक़बत का ज़िक्र करते हुए कहा की बेटों को बाप से बहोत रक़बत होती है।
बाप का साया ही सुकून बख्शता है।उनहोने सब्र की तलक़ीन करते हुए मरहूम कल्बे हसन की मग़फिरत की दूआ की।वहीं मौलाना क़ाज़ीपूर के ऐतिहासिक हुसैनी इमामबाड़े की ज़ियारत करने भी गए।
इमामबाड़े मे रखी ज़री की ज़ियारत करने के साथ मुल्क ए हिन्दुस्तान मे अमनो अमान की दूआ करने के साथ कोरोना वबा के समूल खात्मे की दूआ भी की।
इस अवसर पर सैय्यद जायर अब्बास सैय्यद मुजाविर अब्बास मौलाना कैफ़ी जव्वार हुसैन सैफी आदि लोग मौजूद रहे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List