
बीच बचाव में गए युवक पर कैची से वार ,घायल पर तनिक भी तरस नही खाई सिकरीगंज पुलिस
सुनवाई न होने के दशा में परिजनअपनी गुहार लगाने आज क्षेत्राधिकारी खजनी के कार्यालय पहुंचा ।
स्वतंत्र प्रभात
शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
खजनी /गोरखपुर। जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र ग्राम सभा एकडंगा मे दो ब्यक्तियों के मार को छुड़ाने गए युवळ पर एक पक्ष के एक युवक कैची चला दिया । जससे बीच बचाव करने गए युवक को गम्भीर चोट आ गई ।
आरोप है पुलिस ने घायल युवक को थाने पर बैठाए रहे घायल इलाज का मोहताज रहा । देर रात तबियत बिगड़ने पर किसी तरह निजी अस्पताल में प्राथमिक टिटमेट करवा। दूसरे दिन कोई सुनवाई न होने के दशा में परिजनअपनी गुहार लगाने आज क्षेत्राधिकारी खजनी के कार्यालय पहुंचा ।
हमारे खजनी तहसील संवादाता अनुसार मामला खजनी सर्किल क्षेत्र सिंकरीगंज थाना क्षेत्र ग्राम सभा एकडंगा का है , जहां दोस्त की कसम देकर अरमान को महदेवा बाजार जाने की जिद करके ले जा रहे थे । रास्ते मे सरफराज व आलोक व प्रिंस मार पीट करने लगे ।
उसी दौरान अरमान बीच बचाव करने लगा । जिस पर किसी ने कैची से वार कर दिया । जिससे अरमान घायल हो कर रोड पर गिर गया । किसी ने 112 के सूचना पुलिस को दिया और मौके पर पहुँच कर थाने ले गई । आरोप है पुलिस 8 बजे रात तक बिना इलाज कराए बैठाई रही ।
जब तबियत बिगड़ गया तो किसी प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया। सिकरीगंज पुलिस के उदासीन रवैया देख परिजन घायल युवक को लेकर सीओ खजनी कार्यलय में गुहार लगाने पहुंचे । सिंकरीगंज पुलिस के गैर जिम्मेदाराना हरकत से परिजन असन्तुष्ट दिखे । हार मान की सीओ कार्यालय का शरण लेना पड़ा ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List