बीच बचाव में गए युवक पर कैची से वार ,घायल पर तनिक भी तरस नही खाई सिकरीगंज पुलिस

बीच बचाव में गए युवक पर कैची से वार ,घायल पर तनिक भी तरस नही खाई सिकरीगंज पुलिस

सुनवाई न होने के दशा में  परिजनअपनी गुहार लगाने आज क्षेत्राधिकारी खजनी के कार्यालय पहुंचा ।


स्वतंत्र प्रभात 
 


शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी


 खजनी /गोरखपुर। जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र ग्राम सभा एकडंगा मे दो ब्यक्तियों के मार को छुड़ाने गए युवळ पर एक पक्ष के एक युवक कैची चला दिया । जससे  बीच बचाव करने गए युवक को गम्भीर  चोट आ गई ।


आरोप है पुलिस ने घायल युवक को थाने पर  बैठाए रहे घायल इलाज का मोहताज रहा । देर रात तबियत बिगड़ने पर किसी तरह निजी अस्पताल में प्राथमिक टिटमेट करवा। दूसरे दिन कोई सुनवाई न होने के दशा में  परिजनअपनी गुहार लगाने आज क्षेत्राधिकारी खजनी के कार्यालय पहुंचा ।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

 हमारे खजनी तहसील संवादाता अनुसार मामला  खजनी सर्किल क्षेत्र  सिंकरीगंज थाना क्षेत्र ग्राम सभा एकडंगा का है , जहां दोस्त की कसम देकर  अरमान को महदेवा बाजार जाने की जिद  करके ले जा रहे थे । रास्ते  मे  सरफराज व आलोक व प्रिंस मार पीट करने लगे ।

सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत Read More सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत


 उसी दौरान अरमान बीच बचाव करने लगा ।   जिस पर किसी ने कैची से वार कर दिया । जिससे अरमान घायल हो कर  रोड पर गिर गया । किसी ने  112 के सूचना पुलिस को दिया और मौके पर पहुँच कर थाने ले गई । आरोप है पुलिस 8 बजे रात तक बिना इलाज कराए बैठाई रही । 

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे


  जब तबियत बिगड़ गया तो किसी प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया।  सिकरीगंज पुलिस के उदासीन रवैया देख  परिजन घायल युवक को लेकर सीओ खजनी कार्यलय में गुहार लगाने पहुंचे । सिंकरीगंज पुलिस के गैर जिम्मेदाराना हरकत से परिजन  असन्तुष्ट दिखे । हार मान की  सीओ कार्यालय का शरण लेना पड़ा ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel