प्रभाारी मंत्री ने आंगनवाडी कार्यकर्तियों को दिए स्मार्ट फोन

प्रभाारी मंत्री ने आंगनवाडी कार्यकर्तियों को दिए स्मार्ट फोन

 अब तक वितरित किये जा चुके है 1520 स्मार्ट फोन


स्वतंत्र प्रभात 




 देवरिया  22 अक्टूबर। विकास भवन के गांधी सभागार में आंगनवाडी कार्यकर्तियों को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी एवं उद्यान कृषि विपणन राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने 100 स्मार्ट फोन आंगनवाडी कार्यकर्तियों को अपने हाथो से प्रदान किया। इसके पूर्व इस कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस दौरान 5 सैम बच्चों को पोषण मेडिकल किट प्रदान किया गया।  

       प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मोबाइल आंगनवाडी कार्यकर्तियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसके द्वारा वे प्रत्यक्ष रुप में अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन सर्तकता व जागरुकता के साथ कर सकेगीं। सरकार पूरी तरह प्रयत्नशील है कि आंगनवाडी कार्यकर्तियां प्रशिक्षित हो, अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम हो, इसके लिए मोबाइल उन्हे दिया जा रहा है


, जिसमें बाल विकास की संचालित सभी गतिविधियां व जानकारियां रहेगी, जिसका वे उपयोग कर सकेगी। उन्होने कहा कि इसमें पोषण ट्रैकिंग एप की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग वे कुपोषित बच्चों को पोषित करने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाये उन्हे उपलब्ध कराने में कर सकेगी। उन्होने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्तियां देश के भविष्य बच्चो का पोषित संरक्षित करने में अपनी बहुत बडी जिम्मेदारी निभायेगीं तथा देश के भविष्य को संरक्षित करते हुए अपना कीर्तिमान स्थापित करेगी।

       जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि कुपोषण को चिन्हित करने, स्वास्थ्य सुविधाओं, इलाज टीककरण, अतिरिक्त पुष्टाहार वितरण किये जाने आदि कार्यो को अच्छी तरह से निवर्हन किया जा रहा है।


      जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय ने बताया कि जनपद में 3013 आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों में 1520 स्मार्ट फोन वितरित किए जा चुके है, शेष को एक सप्ताह के अन्दर स्मार्ट फोन उपलब्ध करा दिया जायेगा। 

उन्होने यह भी बताया कि 200 रुपए की धनराशि  प्रतिमाह रिचार्ज के लिए आंगनवाडी कार्यकर्तियों को सीधे खाते में दिए जायेेगें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, सीडीपीओ ऋचा पाण्डेय, क्षमा दूबे, दयारामपाल सहित अन्य सीडीपीओ गण, सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ती आदि उपस्थित रहे।


  स्वामी देवानन्द पी०जी० कालेज मठलार में चलाया गया स्वच्छता अभियान


 स्वच्छता के बारे में किया गया जागरूक


देवरिया 22 अक्टूबर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत देवरिया जिले के विकास खण्ड लार के स्वामी देवानन्द पी०जी० कालेज मठलार में आज नेहरू युवा केन्द्र संगठन देवरिया के तत्वाधान में विकास खण्ड लार के


 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय के सहयोग व महाविद्यालय के प्रचार्य डा० अटल बिहारी द्विवेदी एवं सम्मानित प्राध्यापकों के नेतृत्व में महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्र, छात्राओं द्वारा •स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।


      इसी दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री द्विवेदी  एवं सम्मानित प्राध्यापको, महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायी गयी। इस अभियान के अन्तर्गत कुल 1 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक महाविद्यालय परिसर से एकत्र किया गया।


 वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत  प्राचार्य व महाविद्यालय के समस्त  प्राध्यापको की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया।   
  
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel