
प्रतिष्ठित अधिवक्ता को बदनाम कर ब्लैकमेल कर रहा जालसाज
जिसमें पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिख कर राम खेलावन इसको गिरोह के साथ जेल भेज दिया था
स्वतंत्र प्रभात
उन्नाव।जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष को बदनाम करें अखबार में झूठी खबर प्रकाशित कर जनपद का तथाकथित जालसाज रामखेलावन निषाद ब्लैकमेल कर रहा है कुछ दिन पूर्व कथित जालसाज रामखेलावन एक बोलेरो में भारत सरकार का मोनोग्राम लगाकर वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया था जिसमें पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिख कर रामखेलावन इसको गिरोह के साथ जेल भेज दिया था
पूर्व बार अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि योगी प्रशासन को चुनौती देते हुए जिले के सक्रिय माफियाओं का संगठित गिरोह उनके विरुद्ध गंगाघाट की एक भूमि जिसका उनके साथ इक़रारनामा कराया गया पर अवैध कब्जा करने की नियत से ग्रुप के सदस्य रामखेलवन निषाद के साथ पहले जमीन पर कब्जा छोड़ने का दबाव बनाया बात ना बनने पर उक्त गिरोह ने पहले तो कानून व्यवस्था की खुली उड़ाते हुए
पूर्व बार अध्यक्ष पर गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा लिखवाया मुकदमे में पुलिस विवेचना में निर्दोष साबित होता देख सत्ता समर्थित भू माफियाओं के गिरोह ने अपने जालसाज सदस्य रामखेलावन के द्वारा एक अखबार में पैसे देकर अफवाहपूरित भ्रामक खबर कर बदनाम करने की साजिश रचते हुए पूर्व बार अध्यक्ष को ब्लैकमेल कर रहे हैं।
पूर्व बार अध्य्क्ष नरेंद्र अवस्थी ने भूमाफियाओ के द्वारा किए जा रहे उत्तपीड़न तथा ब्लैकमेलिंग से त्रस्त होकर आगामी दिनों में पत्रकारों के समक्ष सत्ता समर्थित संगठित भू माफियाओं के गिरोह का प्रमाण सहित खुलासा करने के ऐलान के साथ अनशन के बात कही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List