हमीरपुर की ताजा टॉप ब्रेकिंग खबरे

हमीरपुर की ताजा टॉप ब्रेकिंग खबरे

एक पक्ष के अधिक लोगों के चोटें आईं जबकि दूसरे पक्ष के दो लोगों को चोटें आई।


 स्वतंत्र प्रभात 

मारपीट में पांच लोग हुए घायल।

मौदहा हमीरपुर-


कोतवाली क्षेत्र के मांचा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आज सुबह गाय बांधने का विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक पक्ष के अधिक लोगों के चोटें आईं जबकि दूसरे पक्ष के दो लोगों को चोटें आई।

   मांचा गांव के जुम्मन अली ने बताया कि उसका पड़ोसी इरशाद अली आदि से पुरानी रंजिश चली आ रही है,जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में राजीनामा के लिए दबाव बनाने के मकसद से इरशाद अली के साले शहादत ने दरवाजे पर बंधी गाय को वहां से हटाने का दबाव बनाया और इरशाद अली ने गाय को रस्सी से खोलकर भगा दिया,जिसका विरोध करने पर इरशाद,शरीफ,कासिम,हयात, आरिफ,करम अली 

आदि ने हमला कर दिया जिससे मुझ जुम्मन अली व मेरी पत्नी साजो,भाई बरकत अली,बरकत की पत्नी आबदा,बेटा आबिर को कुछ चोटें आई हैं। लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला करने पर जुम्मन के सर पर गंभीर चोटें आई हैं व बरकत के हांथ व 

शरीर में अधिक चोटें होने पर हमीरपुर अस्पताल भेजा गया है। जबकि दूसरे पक्ष के कासिम अली व एक अन्य के मामूली चोंट है। कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि मांचा में दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों के ऊपर शांति भंग करने का मुकदमा कायम कर दोनों पक्षों के एक एक लोग का चालान किया है।


बालू कारोबारी पुलिस से भिड़े।


मौदहा हमीरपुर-


क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के खनन का कारोबार शुरू होते ही पुलिस ने इस पर रोक लगाने के लिए हांथ पैर मारना शुरू कर दिया है,इसी क्रम में कल शनिवार को उरदना के निकट कपसा मार्ग की ओर से अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली से लायी जा रही बालू को रोककर इस कारोबार में

 लगे लोगों को पकड़ना चाहा तभी पुलिस को ललकारते हुए उनसे भिड़ गए। इसी के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को गिरफ्त में लेते हुए चांदी गांव निवासी शनी उर्फ रोहित तथा चार अन्य के खिलाफ बालू चोरी व मुज़हमत का मुकदमा दर्ज किया है।

    आज इस मामले से सम्बंधित दारोगा लतीफ खांन व जयकरन, कांस्टेबल मनीष ने अपने चोटों का डाक्टरी परीक्षण भी अस्पताल पहुंचकर कराया है। इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि अवैध रूप से बालू लाने पर पुलिस ने


 उरदना के निकट रोका था तभी पुलिस के साथ शनी उर्फ रोहित के साथ चार अन्य अज्ञात लोगों ने मुज़हमत की,जिस पर मुकदमा कायम कर कार्यवाही की जा रही है, वहीं आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि चोरी छिपे मोरम खनन नहीं होने दी जायेगी।

दीपावली के अवसर पर मेला लगाने का किया गया आयोजन।

मौदहा हमीरपुर-

शासन ने दीपावली के अवसर पर सभी नगरपालिकाओं में छोटे दुकानदारों की आय बढ़ाने के मकसद से मेला लगाने का आयोजन किया है। इसके तहत आज उपजिलाधिकारी ने नगरपालिका के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी सहित सम्बंधित की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये हैं। 

उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले के स्थान चयन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, इसमें स्ट्रीट वेंडर्स के फुटपाथ की दुकानें विभिन्न स्टाल लगाए जाने साथ ही 28,29,30 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें सूचना विभाग तथा अन्य विभागों का सहयोग लेकर विभिन्न स्टाल भी लगवायेगा। जिसमें प्रधानमंत्री की योजनाओं सहित केंद्र व 

प्रदेश की योजनाओं के भी स्टाल लगाये जाएंगे। प्रभारी अधिशाषी अधिकारी/अवर अभियंता तोताराम ने बताया कि आज की बैठक में उक्त मेले की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसके लिए सभी सम्बंधितों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।


डेंगू मच्छर को खत्म करने की दवा काकिया गया छिड़काव।

हमीरपुर-

रविवार को संध्या वर्मा जिला उपाध्यक्ष अनु मोर्चा भारतीय जनता पार्टी /सभासद वार्ड 14 /सदस्य जिला योजना समिति हमीरपुर के पती डॉ सुरेश कुमार कोरी नेत्र चिकित्सक जिला अस्पताल हमीरपुर ने  नगर के वार्ड 14 महारानी लक्ष्मीबाई नगर  डिग्गी फुलारानी व फायर बिग्रेड के सामने लगी सब्जियों की दुकान व टायर पंचर मैकेनिकों की दुकानों में डेंगू मच्छर को खत्म करने की दवा डी डी  टी व एन्टी लार्वा अक्लोर्वस साइफर मेथ्रीन का छिड़काव कराया गया।


डॉ सुरेश कोरी ने बताया कि डेंगू मच्छर बहोत तेजी से फैल रहा है यह भी एक महामारी है लेकिन इसका इलाज है डेंगू मच्छर के काटने से बुखार आ जाता है और धीरे धीरे प्लेटलेस कम होने लगती है डेंगू से जान जाने का खतरा रहता है यदि समय से इलाज हो जाये तो कोई खतरा नही है डेंगू मच्छर वहाँ पैदा होता है


 जहाँ पानी भरा होता है एक जगह जैसे गमला के पानी मे घर मे पड़े टायर में पानी भरा हो और फ्रिज के पीछे पानी रुक जाता है आयेशी जगहों में डेंगू मच्छर पैदा होते है डेंगू मच्छर लगभग 3 फुट की ऊँचाई तक रहता है 


और सभी जनता को जगरुप किया कि अपने घरों व आसपास पानी को भरने न दे व रुकने न दे अपने गमले का पानी रोज बदले घर मे पड़े टायर में पानी भरने न दे और रात में सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel