धड़ल्ले से रेलवे व वन विभाग की पटरी पर चल रहा नरेगा का काम

धड़ल्ले से रेलवे व वन विभाग की पटरी पर चल रहा नरेगा का काम

विभाग की संपत्ति मिट्टी को खोद वाकर उसी रेलवे पटरी पर पलाश तर की तरह


स्वतंत्र प्रभात 
 


उमेश तिवारी

बाराबंकी ब्लॉक रामनगर ग्राम पंचायत गोबरहा ग्राम विकास अधिकारी की सांठगांठ से मनरेगा का काम बराबर चल रहा था जिसमें वन विभाग वाह रेलवे की पटरी पर मनरेगा का कराया गया काम ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गोबरहा वाह प्रधान की मिलीभगत से चल रहा कार्य जनता की शिकायतों पर प्रधान वा ग्राम विकास अधिकारी कभी नहीं दिया ध्यान मनरेगा का काम चलता रहा प्रधान द्वारा वन विभाग व रेलवे विभाग की संपत्ति मिट्टी को खोद वाकर उसी रेलवे पटरी पर पलाश तर की तरह

 लगातार चिपकाया जा रहा है कोई अधिकारी देखने वाला नहीं है बराबर चल रहा है नरेगा का कार्य प्रधान को यह नहीं पता है किया तो रेलवे विभाग की संपत्ति संपत्ति है लेकिन उनके प्रधान के चाहे तो ने मिलकर के बराबर कार्य आरंभ किया है जरा यह भी नहीं सोचा की अगर जांच होगी तो जांच में मैं फर्जी पाया जाऊंगा इस का डर जरा से भी नहीं हुआ की सरकारी पैसों पर बंदरबांट जो किया जा रहा है


 कभी भी कार्रवाई हो सकती है एक नजर खंड विकास अधिकारी से जनता का कहना है की इसकी जांच कराएं जांच की प्रतीक्षा में ग्राम पंचायत गोबरहा की जनता अब देखना या है की जांच होती है की जांच को नजरअंदाज करके ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह तो राम भरोसे। 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel