
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार संकल्पित -प्रमुख
गावों में महिला समूह के माध्यम से महिलाओं के रोजगार और आय बढ़ाने की सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
स्वतंत्र प्रभात
सुदर्शन शुक्ल
सहजनवा/ गोरखपुर । पिपरौली ब्लाक में प्रदेश सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। गावों में महिला समूह के माध्यम से महिलाओं के रोजगार और आय बढ़ाने की सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चयनित पिपरौली की महिला समूह के अनुसूचित जाति की दस महिलाओं को एक एक यूनिट मुर्गी के चूजे ,दवा और उनके खाने के लिए दाना निःशुल्क दिया गया है।
उपरोक्त बातें ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ने कही वे शनिवार को पशु अस्पताल पिपरौली पर महिला समूह को चूजे वितरित कर रहे थे। पशु चिकित्सक डाक्टर आर के यादव ने कहा कि एक यूनिट में 50 चूजें हैं, महिलाओं को चूजों को 45 दिन तक विशेष देखभाल करनी होगी।
45 दिन बाद ये अंडा देने लगेंगे।जिससे महिलाओं को घर पर ही रोजगार मिल जायेगा।फार्मासिस्ट उग्रसेन सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर या चूंजों के बीमार होने पर पशु अस्पताल पर सम्पर्क करें,उनकी दवा इलाज मुफ्त होगी।इस दौरान शैलेश सिंह आशा देवी, गुंजा सिंह,रागिनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List