प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 300 लाभार्थियों को मिली पक्के घर का गृह प्रवेश प्रमाण पत्र,खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे

लाभार्थियों ने सुना माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद



स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग द्वारा "न्यू अर्बन इंडिया थीम" पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की 4,737 करोड़ रुपए की 75 परियोजनाओं का 


लोकार्पण व शिलान्यास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी 75 जनपदों से चयनित 75,000 लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं संवाद किया गया।इस अवसर पर जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रोजेक्टर स्क्रीन पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन व संवाद को ध्यानपूर्वक सुना प्रधानमंत्री जी व  मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुनकर सभी लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता दिखाई दी।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी  श्रुति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा नए घर में गृह प्रवेश की शुभकामनाएं दी गई।
परियोजना अधिकारी डूडा विजया तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बलरामपुर में 113 लाभार्थीयों, नगर पालिका परिषद उतरौला में 62 लाभार्थीयों, नगर पंचायत तुलसीपुर में 66 लाभार्थीयों तथा नगर पंचायत पचपेड़वा में 59 लाभार्थीयों कुल 300 लाभार्थियों को 

गृह प्रवेश प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस अवसर पर  प्रतिनिधि  राज्यमंत्री बृजेंद्र तिवारी, अधिशासी अधिकारी बलरामपुर राकेश कुमार जयसवाल, एलडीएम डॉ आर एन विश्नोई, शहर मिशन प्रबंधक डूडा श्रीमती आशिनी विजय, सीएलपीसी अंशुमन सिंह, सीओ सूरज शर्मा ,मोहम्मद इरफान, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यदाई संस्था के डीसी संतोष कुमार,एमआईएएस संजय कुमार, सर्वेयर विश्वजीत मिश्रा नगर पालिका परिषद बलरामपुर सभासद मंटू सिंह, विनोद गिरि, सुभाष पाठक, अजीत त्रिपाठी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat