भ्रष्टाचार को लेकर आशा कार्यकर्ती ने सीएचसी पर काटा हंगामा,
अन्य कार्यों में धन उगाही के विरोध में आशाओं ने सीएचसी पर हंगामा किया।
स्वतंत्र प्रभात
प्रसूता महिलाओं को जे एस वाई में मिलने वाली धनराशि कई माह से लाभार्थियों के खातों में न जाने सहित अन्य कार्यों में धन उगाही के विरोध में आशाओं ने सीएचसी पर हंगामा किया।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर पर हंगामा कर रही आशाओं के बीच सीएससी अधीक्षक डाक्टर हरप्रीत सिंह ने पहुंचकर उनकी समस्या सुनी तथा 1 सप्ताह के अंदर उनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने के आश्वासन पर आशाओं का हंगामा शांत हुआ।आशाओं ने लिपिकों पर आरोप लगाया कि हर पटल पर बाबू बिना पैसा लिए काम नहीं करते। सुविधा शुल्क न देने पर आशाओं की बात नहीं सुनते।
जिससे गांव में पहुंचने पर लाभार्थियों के ताने आशाओं को सुनना पड़ता है। आशा संगठन की जिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने बताया कि अधीक्षक से मिलकर आशाओं की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा गया है।
यदि समस्याओं का समाधान न हुआ तो आशाएं अपने हक की लड़ाई के लिए बाध्य होगी।जिसके जिम्मेदारी आपकी होगी। वही इस संबंध में सीएससी अधीक्षक का कहना है कि आशाओं द्वारा शिकायत की गई है इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

Comment List