भाजपा महोबा जिला मीडिया कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

भाजपा महोबा जिला मीडिया कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

-मीडिया प्रभारी का पद, राजनीतिक पद नहीं : शशांक गुप्ता


स्वतंत्र प्रभात

महोबा । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार महोबा जिला कार्यालय में “जिला मीडिया कार्यशाला” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे, जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में एवं मंडल में मीडिया का काम किस प्रकार करना है, मीडिया प्रभारी के दायित्वों से भी अवगत कराया उन्होंने बताया कि जो भी पत्रकार बंधु मंडलों में निवास करते हो उनसे संपर्क बनाना एवं अपनी पार्टी की सकारात्मक गतिविधियों एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यकलापों से मीडिया के सम्मानित बंधुओं को अवगत कराना।

 विपक्षी मुद्दा विहीन हो चुका है उनके पास भारतीय जनता पार्टी के किए गए कामों में दोष निकालने के अलावा कोई काम नहीं, यह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के बीच अखबार एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से सरकार का पक्ष रखें एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराए। केंद्र एवं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जिस कारण प्रदेश का चौमुखी विकास दुगनी तेजी से हो रहा है, 

मूलभूत सुविधाएं जो पिछली सरकारों में नहीं मिलती थी बिजली, सुरक्षा, पानी, सड़क इन सभी चीजों में हमारी सरकार में ध्यान दिया एवं मात्र साढ़े 4 वर्षों में पुराने सभी कमियों को खत्म किया। जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता ने बताया कि मीडिया प्रभारी का पद, राजनीतिक पद नहीं अपितु अपनी कलम के माध्यम से समाज को सही जानकारी देने का दायित्व है, मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी है


 कि वह सही समय सही प्लेटफार्म पर अपनी सही बात लिखकर व कह समाज को सही जानकारी देने का काम करें, भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न योजनाओं का लाभ हमारे बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को, नौजवानों को, महिलाओं को, गरीब को मिला है, इन्ही सब सेवा कार्यों के चलते उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बन गया है। गुप्ता ने बताया कि जिला अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में पार्टी ने महोबा में जो काम किए हैं 


वह अद्वितीय हैं कोरोना काल में महोबा जिले में कई हज़ार लोगों को भोजन कराया, संगठन को मजबूती देने का काम किया हर वर्ग के कार्यकर्ता का कार्यकारिणी में समावेश किया, सोशल मीडिया के माध्यम से सबसे अधिक सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।


 कार्यशाला में मंडल मीडिया प्रभारी अजय व्यास कुलपहाड़ से, उपेंद्र द्विवेदी पनवाड़ी से, नरेंद्र कुशवाहा महोबा से, अजय सिंह खरेला से, चंद्रशेखर कबरई से, राघवेंद्र चरखारी से, धीरेंद्र पटेल महोबकंठ से, आर्यन खरेला से,  देवी सिंह राजावत चरखारी ग्रामीण से, जितेंद्र अहिरवार अजनर से, अमित पोरवाल किसान मोर्चा से,  उपस्थित रहे। आईटी संयोजक सुनील सेंगर आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। सफल संचालन नरेंद्र कुशवाहा ने किया।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel