एक नवम्बर से 18 केंद्रों पर होंगी 1.27 लाख एमटी धान की खरीद

विभाग पीसीएफ और भारतीय खाद्य निगम खरीद की जिम्मेदारी संभालेगी।


स्वतंत्र प्रभात 
 

उमेश दुबे रिपोर्टर

ज्ञानपुर भदोही । जनपद को 1. 27 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य मिला है। जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि किसान पंजीकरण में आधार से संबद्ध  मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी जाएगा। यदि मोबाईल नम्बर बंद हो गया हो या नया नम्बर प्रयोग में न हो तो ज्ञानपुर के पोस्ट ऑफिस मे संशोधन कराया जा सकता है।

जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि लक्ष्य पूरा करने के लिए तीन तहसीलों औराई भदोही ज्ञानपुर और छह ब्लॉकों औराई डीघ भदोही अभोली सुरियावां ज्ञानपुर में खाद्य विभाग पीसीएफ और भारतीय खाद्य निगम खरीद की जिम्मेदारी संभालेगी।

खाद्य विभाग के केंद्र औराई.उगापुर बसंतापुर कुरौली.बाबूसराय जंगीगंज गोपीगंज बीरमपुर सुरियावां भानीपुर भदोही शामिल हैं। पीसीएफ के केंद्र पिलखिनी उदयकरनपुर उगापुर कैयरमऊ ज्ञानपुर.पाली बरवां वेदमनपुर सुरियावां हैं। भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र बभनौटी पर समर्थन मूल्य 194० रुपये प्रति क्विंटल की दर से एक नवंबर से धान की खरीद शुरू करा दी जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat