बस्ती जिला अधिकारी ने टूटी हुई नालियों को मरम्मत कराने के लिए दिया निर्देश

बस्ती जिला अधिकारी ने टूटी हुई नालियों को मरम्मत कराने के लिए दिया निर्देश

बिशुनपुरवा, माली टोला तथा पठान टोला एवं महारी खावा वार्ड की साफ सफाई का निरीक्षण किया था।


स्वतंत्र प्रभात 
 

बस्ती जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को टूटी नाली की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने नालियों की नियमित सफाई कराने का भी निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी तथा प्रशासनिक अधिकारी राम कुमार पाल ने पिकौरा शिव गुलाम, चिकवा टोला, तुरकहिया, बिशुनपुरवा, माली टोला तथा पठान टोला एवं महारी खावा वार्ड की साफ सफाई का निरीक्षण किया था।

निरीक्षण में पाया गया कि मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर झाड़ू द्वारा साफ-सफाई ठीक है। पूछताछ करने पर लोगों ने भी बताया कि नियमित रूप से साफ सफाई की जाती है परंतु नाली टूटी होने के कारण उसके लिए में सफाई नहीं हो पाती है जिसके कारण उसमें शील्ट भरा रहता है। पानी का बहाव ठीक नहीं रहता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर सभी वार्ड में टूटी नालियों का मरम्मत कराया जाए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel