मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम ने डाला जाल, नाकाम

मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम ने डाला जाल, नाकाम

पानी अधिक होने के कारण मगरमच्छ पकड़ में नहीं आया, पुनः जाल डालकर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा- जितेंद्र कुमार गोड़




स्वतंत्र प्रभात


महराजगंज। नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्राम प्रधान सतीश कुमार सिंह के पोखरी मे रोहिन नदी से निकल कर एक मगरमच्छ आ गया है। ग्राम प्रधान ने रविवार को वन विभाग को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची उत्तरी चौक रेंज घोडहवा


 वीट के वन विभाग की टीम माली रामदेव, वाचर छोटेलाल, मोलहू, ग्रामीण राजू साहनी, सरीफुल हसन, बाबूलाल, जगदीश यादव, जीतन मौर्य ने जाल डालकर मगरमच्छ पकड़ने के लिए घंटो प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ पकड़ने मे नाकाम रहे और वापस लौट गए।


इस सम्बन्ध मे वन दरोगा जितेन्द्र कुमार गोंड़ का कहना है कि मगरमच्छ पकड़ने के लिए टीम गयी थी लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण मगरमच्छ पकड़ मे नही आया, फिर से जाल डालकर पकडने की कोशिश की जाएगी।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel